सेनेटरी पैड मशीन का शुभारंभ एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर। 

RAKESH SONI

सेनेटरी पैड मशीन का शुभारंभ एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर। 

सारणी। महिलाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ग्राम भारती महिला मंडल हमेशा प्रयासरत रही है इसी तारतम्य में यह आज दिनांक 25। 6। 2022को संस्था में सेनेटरी नैपकिन मैं न्यू फेक्चर मशीन भोपाल से लेडीस सर्कल इंटरनेशनल एवं लेडीस सरकल इंडिया इंटरनेशनल सर्विस प्रोजेक्ट सन 2021-22 के तहत दान दी गई है यह संस्था के लिए गौरव की बात है ।इस मशीन से महिलाओं को रोजगार मिलेगा तथा मार्केट से कम दाम पर सेनेटरी पैड उपलब्ध रहेंगे साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में इसके उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा । संस्था द्वारा एन यू एल एम

आजीविका मिशन के ग्रामीण एवं शहरी स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का सुनहरा अवसर संस्था द्वारा लाया गया।आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती लवीना भागचंदानी चेयर पर्सन श्रीमती अंजू बंसल सचिव , राउंड टेबल से अलग-अलग सन के अध्यक्ष श्री हिमांशु गोयल श्री अनुराग बंसल, , श्रीसौरभ अग्रवाल, श्री दीपक भागचंदानी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन के पश्चात श्रीमती पार्वती बागड़े द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। संस्था द्वारा अतिथि स्वागत तत्पश्चात सेनेटरी मशीन का उद्घाटन संस्था प्रमुख श्रीमती भारती अग्रवाल के कर कमलों द्वारा करवाया गया।मशीन पर पेड बनाकर प्रशिक्षित महिलाओं ने दिखाया संस्था प्रमुख द्वारा संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। शबनम शेख,उज्वला नागवंशी, मनाली सूर्यवंशी के द्वारा अपना अनुभव प्रस्तुत किया। उपस्थित सभी महिलाएं अत्याधिक खुश थी अतिथियों द्वारा संस्था कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ग्राम भारती महिला मंडल महिला उत्थान के लिए अत्याधिक प्रशंसनीय कार्य कर रही है हमारा हमेशा यथासंभव सहयोग किया जाएगा अपने उद्बोधन में कहां। अतिथियों द्वारा 5001 की राशि स्वाधार गृह के लिए दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन कुमारी कविता कवड़े द्वारा किया गया आभार व्यक्त श्रीमती नंदा सोनी द्वारा किया गया कार्यक्रम में संस्था से श्रीमती पार्वती वागडे ज्योति बागड़े रंजीत दुर्गे ,लीलाधर गढेकर , राजकुमार शर्मा,देवेंद्र पवार, प्रह्लाद आरसे ,मनोज मिस्त्री ,उमेश नायक सुनील दरवाई,पूनम भारती ,प्रियंका ,मालती मनोज,यदुवंशी,अभय वर्मा,रवि बिहारे के साथ संस्था द्वारा संचालित निशुल्क ड्राइविंग क्लास की महिलाएं एवंअन्य महिलाएं उपस्थित थी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!