नवेगांव ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में विधायक ने रखी सड़क सहित कई निर्माण कार्यों की आधारशिला

RAKESH SONI

नवेगांव ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में विधायक ने रखी सड़क सहित कई निर्माण कार्यों की आधारशिला

पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का सिर कभी नही झुकने दूँगा :- सुनील उईके

कमलनाथ एवं नकुलनाथ ने दी क्षेत्र को बड़ी सौगात

भूमिपूजन के दौरान पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रहे उपस्थित

संवाददाता दुर्गेश डेहरिया

नवेगांव।आज हम जिस सड़क का भूमिपूजन कर रहे है इस सड़क की मांग क्षेत्रवासियों के द्वारा कई वर्षों से की जा रही थी। आज हमारी सरकार नही है फिर भी हम सरकार से अपने क्षेत्र में अगर आज कार्य स्वीकृत करा पा रहे है तो यह हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के संपर्कों एवं सरकार पर दबाव का कमाल है। सरकार के वार्षिक बजट के समय हमारे नेता कमलनाथ एवं नकुलनाथ ने हमारे जिले में 12 सड़कों को स्वीकृति दिलाई थी उसमे भी 4 सड़कें जुन्नारदेव विधानसभा को मिली है। मैं आपके हर आदेश को पूरा करने का प्रयास करते रहूंगा मैं कभी भी अपने कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों का सिर जनता के सामने झुकने नही दूँगा। आप जनता से जो वादे करते है उन वादों को मैं कमलनाथ एवं नकुलनाथ के सहयोग से पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा। उक्त बातें जुन्नारदेव विधानसभा के नवेगांव में सड़क के भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कही। 

नवेगांव से खैरीजिंदा सड़क के भूमिपूजन के अलावा विधायक सुनील उईके ने विधायक निधि एवं सांसद निधि से मड़काढाना, तोरणवाड़ी, बाजार चौक बदनूर, टी व्ही सेनिटोरियम बदनूर एवं खेड़ापति मंदिर बदनूर के पास निर्मित होने वाले रंगमंचों का भी भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम में विधायक सुनील उईके के साथ ब्लॉक कांग्रेस नवेगांव अध्यक्ष सिम्मीलाल परतेती, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, विजय सूर्यवंशी, मनीराम साहू, प्रदीप बत्रा, सुधीर लदरे, अरुण साहू, राम शर्मा, दुर्गा यदुवंशी, राकेश गुप्ता , सुरेश राय,निर्मल मजूमदार, सुरेश साहू, शिव अग्रवाल, शिवप्रसाद यदुवंशी, सुनील यदुवंशी, केदार यदुवंशी, अरुण सरयाम, अभिराम यदुवंशी, मुकेश उईके, तानुराम धुर्वे, सतीश साहू, संतोष यदुवंशी, सतीश यदुवंशी, शिवचरण धुर्वे, ममतेश बेलवंशी, राजू सूर्यवंशी, मनीष साहू, महेश साहू, नारायण यदुवंशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!