विकास यात्रा में विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे व नपा अध्यक्ष किशोर बरदे ने शोभापुर सुपर मार्केट में किया स्टेट लाइट का लोकार्पण
विकास यात्रा का बगड़ोना,शोभापूर सारनी मे विधायक का जोरदार स्वागत
स्टेट लाइट के लोकार्पण से जगमग उठा शोभापुर कालोनी
सारनी| राज्य शासन द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा के अंतर्गत आमला सारनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डाँ योगेश पडाग्रे व नपा अध्यक्ष किशोर बरदे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा शोभोपुर कॉलोनी के सुपर मार्केट में विद्युत विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत स्टेट लाइट का लोकार्पण किया गया। गौरतलब है कि पिछले कई वर्षो से क्षेत्र में नपा की लाइट नहीं होने से क्षेत्र शाम होते ही अंधेरा पसरा रहता था अंधेरे की समस्या के लिए स्थानीय नगर वासियों व क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा लम्बें समय से स्टेंट लाइन के विस्तार की मांग नपा द्वारा कि जार रही थी
विधायक डाँ योगेश पंडाग्रे जी के प्रयास व नपा अध्यक्ष किशोर बरदे उपाध्यक्ष जगदीश पवार मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीके मेश्राम के सहयोग से शोभापुर कालोनी में स्टेट लाइट का कार्य पूर्ण हुआ स्टेट लाइट के प्रारंभ होने से क्षेत्र के व्यापारियों में हर्ष का माहौल है।स्टेट लाइट का लोकार्पण करते ही विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे व नपा अध्यक्ष किशोर बरदे का स्थानीय कालीमाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश हारोड़े, राजू आहुजा,विनोद निंबालकर,पंजाब देशमुख, मांगीलाल नंदवाना, एस पी चौरसीया,दिनेश मालवी व अन्य जनों ने पुष्पगुच्छ से स्वागत व आभार किया विकास यात्रा में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम, सुधा चंद्रा,दशरथ सिह जाट, भीम बाहदुर थापा, जीपी सिंह, विनय मदने, बडूं माकोड़े, राकेश बांरगे, मुकेश जायसवल, रामपाल साहू,पंजाब देशमुख, संतोष रघुवंशी, सचिन वैष्णव, सुनील सातनकर, विक्की दरवाई, अजय ठाकुर,संजय रॉय व अन्य जनप्रतिनिधि गण व नेता गण उपस्थित थे।
*दूषित मानसिकता से विकास कार्य को नकार रहे कांग्रेस नेता:-*
भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व सारनी विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने बताया की कांग्रेस के नेता गण दूषित मानसिकता के कारण क्षेत्र के विकास का नकार रहे है क्षेत्र में लगातर इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास कार्य हो रहे हैं सैकड़ों करोङो की जल आवर्धन योजना का कार्य लगभग पूर्ण हो रहा है नपा क्षेत्र में वृहद स्तर पर विद्युत विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है सारनी पाथाखेड़ा शोभापुर में संजीवनी क्लीनिक के टेंडर लग चुके हैं आमला अंतर्गत कई वर्षों से प्रस्तावित एक दर्जन से ज्यादा सड़कों का निर्माण किया जा रहाँ है सुखाढाना औद्योगिक क्षेत्र में अधोसंरचना विकास कार्य तेज गति से चल रहे हैं सतपुड़ा जलाशय की जलकुंभी की विकराल समस्या का भी क्षेत्र के प्रतिनिधियों के प्रयास से निष्पादन हो रहा है कोयलांचल क्षेत्र में नई कोयला खदान खोलने के लिए सड़कों का निर्माण प्रगति पर है सतपुड़ा पावर प्लांट में 660 मेगा वाट की सुपरक्रिटिकल इकाई स्थापना हेतू किए जा रहे प्रयास के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं किंतु कांग्रेस के नेताओं की दूषित मानसिकता के कारण उन्हें क्षेत्र का विकास नहीं दिख रहा है जिन्होंने कभी विकास कार्य नहीं किए हैं वे लोग विकास कार्यों की अर्थी निकालकर आडंबर और टीआरपी के लिए मुंडन करा रहे हैं । उन्होंने कहा विधायक जी विकास यात्रा लगातार दूसरे दिन नगर पालिका क्षेत्र में आकर काग्रेसियो को करारा जवाब दिया कहते थे विकास यात्रा नगर पालिका क्षेत्र में आने नहीं देंगे । भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बता दिया किसी माई के लाल में हिम्मत नही है की विधायक जी की विकास यात्रा पर रोक लगा दे आज बगड़ोना,शोभापूर,सारनी मे ठेका मजदूरों ने भव्य स्वागत किया गया इससे साफ जाहिर होता है की कागेसं विकास यात्रा को देखकर बौखला गयी है। जिस तरह नगर पालिका चुनाव में जनता ने उनको जवाब दिया है उनको आगे आने वाले चुनाव में भी सबक सिखाने का कार्य यहां की जनता करेगी।