ताप्ती महापुराण में ताप्ती महाकुंभ में पवन पुत्र हनुमान जी की दया बरसी।

RAKESH SONI

ताप्ती महापुराण में ताप्ती महाकुंभ में पवन पुत्र हनुमान जी की दया बरसी।

सारणी। लाखों भक्तों की भीड़ के बीच हनुमान चालीसा मंडल सारणी की सुंदर प्रस्तुति ने सभी भक्तों का मन मोह लिया कड़कती ठंड मैं अपार भक्तों के समूह के बीच में हनुमान चालीसा मंडल सारणी के संचालक एवं गायक,संजय झरबडे,, शिवा माthन कर दिनेश वर्मा छोटू बडोनिया दिलीप बिनजaड़े जी एवं अन्य सभी कलाकार भाई राहुल मालवीय राहुल कसरादे शिवा, राजा भाई सागर,हनुमान तथा हनुमान चालीसा मंडल सारणी के सभी भक्तों ने सुंदर हाजिरी लगाईइस पुनीत कार्यक्रम में स्वर्गीय दीनदयाल मालवीय जी के सुपुत्र लोकेश मालवीय एवं उनकी पुत्रवधू श्रुति मालवीय एवं रुपेश मालवीय का विशेष सहयोग रहा जिनके अथक परिश्रम और भक्ति भावना के कारण इतना सुंदर कार्यक्रम वहां पर प्रस्तुत हुआ। 

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!