महिलाओं से मारपीट के विरोध में राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना ने वन विभाग इटारसी SDFO का किया घेराव वन अपराधिक कर्मियों के खिलाफ रैली निकालकर किया प्रदर्शन सटीक कार्रवाई ना होने पर होगा उग्र आंदोलन

RAKESH SONI

महिलाओं से मारपीट के विरोध में राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना ने वन विभाग इटारसी SDFO का किया घेराव वन अपराधिक कर्मियों के खिलाफ रैली निकालकर किया प्रदर्शन सटीक कार्रवाई ना होने पर होगा उग्र आंदोलन


इटारसी:- राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना ने गुरुवार 21/4/ 22 को सांकेतिक रैली निकालकर विरोध जगाते हुए जिला वन प्रशासन नर्मदा पुरम के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया उन्होंने यादव समाज की महिलाओं के साथ अभद्रता के साथ अपशब्द जैसे जातिगत टिप्पणी एवं समाज की महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले सतपुड़ा वन विभाग के डिप्टी रेंजर प्रीतम सिंह बावरिया एवं प्रमुख बीड गार्ड राम लखन सिरोठिया द्वारा मारपीट अभद्रता एवं पैसे की वसूली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया सतपुड़ा रिजर्व एसडीएफओ(SDFO) इटारसी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा जिसमें अपराधी पृष्ठभूमि के अंतर्गत आने वाले वन कर्मियों को तत्काल निलंबन की मांग की रेली यादव भवन इटारसी से निकाली की जो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व SDFOकार्यालय पहुंकी वहां पहुंचने के बाद समाज के लोगों ने इस मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपकर इस निंदनीय कृत्य के विरोध में प्रदर्शन किया जिसमें अपराधिक कर्मचारी डिप्टी रेंजर और बिट गार्ड को सस्पेंड करने की मांग की साथ ही पीड़ित परिवार द्वारा पूरे घटनाक्रम की जानकारी बताई गई।
राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर पवन यादव जी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से अवगत कराया की विगत दिनों हाल ही में होशंगाबाद जिले के ब्लाक केसला के ग्राम बार्धा की दो महिलाओं को महज महुआ फूल बीनने को लेकर सतपुड़ा विचारों के डिप्टी रेंजर एवं सहायक बीट गार्ड द्वारा अभद्रता कर मारपीट करने के साथ जातिगत टिप्पणी कर अपशब्द बातें कहीं श्री यादव जी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से अवगत कराया कि यह घटना कि दोबारा पुनरावृत्ति हुई है विगत दिनों भी इससे पूर्व इन्हीं वन कर्मियों द्वारा इसी तरह के निंदनीय कृत्य को अंज़ाम दिया गया था महज तवा नदी के उस तरफ पाए जाने पर सामाजिक लोगों के साथ हिंसात्मक मारपीट कर अर्धनग्न कर कपड़ों को जलाकर निंदनीय कृत्य को अंजाम देकर पैसे की वसूली की मांग की गई थी इस हेतु संगठन द्वारा अपराधिक पृष्ठभूमि के अंतर्गत आने वाले डिप्टी रेंजर और गार्ड पर कार्यवाही की मांग को लेकर निलंबित करने हेतु माननीय गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी एवं मध्य प्रदेश डीजीपी जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया था माननीय मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था की अपराधिक पृष्ठभूमि के अंतर्गत आने वाले वन कर्मियों पर सटीक कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल पद मुक्त किया जाएगा इस हेतु इस मामले की उचित जांच हेतु एसडीओपी कार्यालय को निर्देश जारी किए थे परंतु अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई इस हेतु यादव परिवार को न्याय दिलाने के लिए आज सांकेतिक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा प्रशासन के इस निंदनीय से आम जन में जन आक्रोश का उदय हो रहा है प्रशासन द्वारा सटीक कार्यवाही ना होने पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए यादव समाज को उग्र आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा इस उग्र आंदोलन किसी भी तरह की क्षति होती है तो इसका जिम्मेदार जिला वन प्रशासन होगा क्योंकि समाज की महिलाओं के साथ अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वन कर्मियों द्वारा समस्त समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई इतिहास गवाह है यदुवंश हमेशा हर समाज के महिलाओं के सम्मान की रक्षा की है और आगे भी करता रहेगा परंतु किसी का अपमान नहीं किया समाज की महिलाओं का अपमान कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पीड़ित परिवार को न्याय एवं समाज की महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए हमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का घेराव करने पर विवश होना पड़ेगा समाज की महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस हेतु संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं पवन यादव जी , मुख्य संरक्षक श्री मृगेंद्र सिंह मंडलोई, समाज सेवी अजीत सिंह मंडलोई, भाईसाहब श्री मधुसूदन जी यदुवंशी, संगठन मंत्री आकाश यादव, उपाध्यक्ष रोहित यादव, साथी राम कृष्ण यदुवंशी प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश युवा प्रदेश अध्यक्ष नारायण यादव , साथी आर के यादव जी
तुकाराम जी, राष्ट्रीय महासचिव कपिल यादव राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ऐड.ज्ञानैश्वर यादव राष्ट्रीय महासचिव, डी पी यादव राष्ट्रीय सचिव अजीत यादव प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश यादव प्रदेश सचिव पप्पू यादव जिला सचिव बेतूल राजेश यादव जिला संरक्षक होशंगाबाद
संभाग अध्यक्ष गोपाल यदुवंशी, प्रभारी दीनू यादव , जिला अध्यक्ष ताराचंद यादव ,जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव, अमित यादव, अनिल यादव केसला मंडल अध्यक्ष, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!