स्कूल फुटबॉल ग्राउंड सारनी में चल रहे निशुल्क समर कैम्प के बच्चो खिलाडियों को सुविधाये उपलब्ध कराने हेतु पी ई ई ऐ संग़ठन के प्रचार सचिव सुनील सरियाम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्य नगर पालिकाअधिकारी श्री सी के मेश्राम जी को ज्ञापन सौपा

RAKESH SONI

 स्कूल फुटबॉल ग्राउंड सारनी में चल रहे निशुल्क समर कैम्प के बच्चो खिलाडियों को सुविधाये उपलब्ध कराने हेतु पी ई ई ऐ संग़ठन के प्रचार सचिव सुनील सरियाम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्य नगर पालिकाअधिकारी श्री सी के मेश्राम जी को ज्ञापन सौपा

सारणी:- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हाई स्कूल फुटबॉल ग्राउंड में चल रहे निशुल्क समर कैम्प पी ई ई ए के संग़ठन के पदाधिकारियों ने पहुँचकर खिलाड़ियों से मुलाकात किया जिससे खिलाड़ियों बच्चो नर उनको ग्राउंड में लाइट , पानी, बाथरूम, साफ सफाई, मैदान समतलीय बैठने के लिए सीढ़िया सांस्कृतिक मंच खेल सामग्री इत्यादि की सुविधाएं होना चाहिए ऐसी बात रखी उसे देखते हुए पी ई ई ऐ संघटन के प्रदेश प्रचार सचिव के नेतृत्व में उनके पदाधिकारी यो ने निशुल्क समर कैम्प को अच्छे से संचालित करने के लिए अतिआवश्यक जैसे लाइट लगाने, पीने के पानी की व्यवस्था बाथरूम ड्रेसिंग रूम साफ सफाई मैदान समतलीयकरण सांस्कतिक मंच बैठक दीर्घा सीढियां सर्व सुविधा युक्त सोन्द्रीयकरण मैदान स्टेडियम बनाने की मांग मुख्य नगर पालिका अधिकारी व प्रतिलिपि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा महेंद्र भारती एव नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष श्री भीम बहादुर थापा को ज्ञापन सौपकर की गयी ।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह , भीम बहादुर थापा ,दिनेश यादव , प्रवीण सोनी , राहुल कापसे, इत्यादि समाजसेवी व अन्य संघटन के पदाधिकारी गण मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!