न्यायालय की अवमानना कर रादुविवि करा रहा शैक्षणिक पदों पर भर्ती 

RAKESH SONI

न्यायालय की अवमानना कर रादुविवि करा रहा शैक्षणिक पदों पर भर्ती 

चहेतो को चयनित करने की कवायद एनएसयूआई ने सौंपा कुलपति को ज्ञापन

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में चल रही है शैक्षणिक पदों पर बैकलॉक भर्ती प्रिक्रिया में तत्काल निरस्त करने एवं कल होने वाली बायो साइंस विभाग के पदों हेतु आयोजित इंटरव्यू को रोके जाने की मांग को लेकर जबलपुर एनएसयूआई द्वारा पूर्व प्रदेश महासचिव सागर शुक्ला एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष एड. अदनान अंसारी के नेतृत्व में कुलपति महोदय एवं कुलसचिव महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।

एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एड. अदनान अंसारी ने बताया कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन की मनमर्ज़ी का आलम यह है कि शैक्षणिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया न्यायालय की आपत्ति के बावजूद आयोजित करवाई जा रही है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व विश्वविद्यालय में कार्यरत अतिथि व्याख्याता द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में याचिका प्रस्तुत करी थी, जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा आयोजिय हो रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को चुनौती दी थी जिसके परिणामस्वरूप माननीय उच्च न्यायालय ने प्रशासन को नोटिस जारी करते हुए भर्ती परीक्षा के परिणामों को याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन कर दिया है।
इसी परिपेक्ष में आज एनएसयूआई द्वारा आपत्ति कुलपति महोदय के समक्ष प्रस्तुत करी एवं मांग की है कि जब तक माननीय उच्च न्यायालय इस संबंध में कोई निर्णय नहीं करता तबतक इस भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया जाए।
विश्वविद्यालय द्वारा बैकलॉग पदों पर यह भर्ती प्रक्रिया को आयोजित करना नियमों का एवं माननीय उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए न्यायदृष्टंत के विपरीत भी है क्योंकि विश्वविद्यालय ने मनमाने ढंग से बैकलॉग पदों का निर्धारण किया है, क्योंकि बैकलॉग पदों का निर्धारण SC ST एवं पिछड़ा वर्ग के पदों पर योग्य उम्मीदवारों के न मिलने के बाद शेष बचे पदों के आधार पर किया जाता है, परंतु अपनो को चयनित करने के उद्देश्य से ही कुलपति द्वारा भर्ती प्रक्रिया को स्थगित नहीं किया जा रहा।

ज्ञापन में मुख्य रूप से एनएसयूआई के सागर शुक्ला, राहुल बघेल, शाहनवाज अंसारी, सैफ मंसूरी, अंकित कोरी, शफी खान, इमरान खान, सहिल ठाकुर, आशीष राजपूत, दक्ष पांडे, ईदैन आदि उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!