यूनिसेफ के सहयोग से पोषण एवं कोविड-19 पर जागरूकता कार्यक्रम हेतु प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न।

बैतूल।ग्राम भारती मंडल द्वारा यूनिसेफ भोपाल के सहयोग से स्व सहायता समुहो की प्रेरणा दीदी के साथ पोषण और कोविड उपयुक्त व्यवहार पर एकीकृत कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत दिनांक 11एवं 12 October को ग्राम भारती मंहिला मंडल शोभापुर कॉलोनी में ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स का आयोजन किया गया ।जिसमें कोविड-19 एवं टीकाकरण टीकाकरण उम्र ,सुरक्षा के साथ भोजन ,पोषण ,स्वास्थ और स्वच्छता ,गर्भवती महिला,
धात्री माता एवं 1000 दिन के बच्चों की स्वास्थ सुरक्षा एवं देखरेख के साथ प्रशिक्षको द्वारा प्रत्येक स्व सहायता समूह के दो सदस्यों को प्रशिक्षण दिए जाने की जानकारी दी गई।यूनिसेफ भोपाल की सुश्री मोनिका मोर्य द्वारा मास्टर ट्रेनर्स से प्रोजेक्ट की समस्त गतिविधियों पर ऑनलाइन माध्यम से चर्चा कर आवश्यक जानकारी दी गई। गठित टीमें एवम प्रशिक्षकों द्वारा दिनांक 14/10/2022 से नगरपालिका सारणी, नगर परिषद घोड़ा डोंगरी , शाहपुर विकासखंड एवं बैतूल के ग्रामो में परियोजना कार्य प्रारंभ किया जाएगा।