जिले के प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार का दौरा कार्यक्रम
बैतुल। प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार एक नवंबर को जिले के प्रवास पर रहेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री परमार 31 अक्टूबर की रात्रि 9.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री श्री परमार एक नवंबर को प्रात: 9 बजे बैतूल से आठनेर के लिए प्रस्थान करेंगे। आठनेर में प्रात: 9.45 बजे शासकीय चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे एवं नगर पालिका तथा जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। श्री परमार प्रात: 11.15 बजे आठनेर से प्रभातपट्टन पहुंचेंगे। यहां शासकीय स्कूल एवं आश्रम विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे तथा प्रभातपट्टन, चोपना एवं भीमपुर के तहसील कार्यालयों के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रभारी मंत्री श्री परमार दोपहर 12 बजे मुलताई पहुंचेंगे एवं ताप्तीजी के पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् दोपहर 2 बजे सारनी पहुंचेंगे। सारनी में दोपहर 2.30 बजे नव नियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात् सायं 4.30 बजे इटारसी के लिए प्रस्थान करेंगे।
Advertisements
Advertisements