समर्पण निधि को लेकर प्रभात पट्टन मंडल में हुई महत्वपूर्ण बैठक। “कार्यकर्ताओं के समर्पण से ही भारतीय जनता पार्टी संचालित होती है :- सुधा चंद्रा

RAKESH SONI

समर्पण निधि को लेकर प्रभात पट्टन मंडल में हुई महत्वपूर्ण बैठक।

“कार्यकर्ताओं के समर्पण से ही भारतीय जनता पार्टी संचालित होती है :- सुधा चंद्रा

सारणी । भारतीय जनता पार्टी प्रभात पट्टन मंडल में प्रदेश के समर्पण निधि संभाग प्रभारी माननीय हेमंत खंडेलवाल एवं भाजपा के यशस्वी जिला अध्यक्ष आदित्य बाबला शुक्ला के निर्देशानुसार समर्पण निधि बैतूल जिले के प्रभारी सदन आर्य एवं विधानसभा प्रभारी जगदीश पवार तथा समर्पण निधि के जिले के संगठन के प्रभारी सुधाकर पवार के मार्गदर्शन में भाजपा समर्पण निधि को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक मुलताई विधानसभा के प्रभात पट्टन मंडल के प्रभारी सुधा चंद्रा, जिला पंचायत सदस्य हरिराम नागले ,मंडल के अध्यक्ष राजेश सुनारे ,समर्पण निधि के मंडल प्रभारी राजू संत ,वरिष्ठ नेता सुभाष देशमुख , के आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। बैठक में सर्वप्रथम भारत माता एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रभात पट्टन मंडल में समर्पण निधि के संकलन हेतु जिला पंचायत सदस्य हरिराम नाग लेने सुझाव दिया कि, समर्पण निधि के बहाने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को कार्यकर्ताओं के घर-घर प्रवास करना चाहिए ताकि भाजपा का संपर्क लोगों से हों।मंडल प्रभारी सुधा चंद्रा ने कहा की पार्टी का उद्देश्य है कि हर कार्यकर्ता के घर पहुंच कर सूक्ष्म से सूक्ष्म, उस कार्यकर्ता का समर्पण पार्टी के प्रति होना चाहिए, इससे सभी कार्यकर्ता के मन में पार्टी का स्थान बढ़ता है और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण से संचालित होने वाली विश्व की पहली और सबसे बड़ी पार्टी के रूप में प्रतिस्थापित है। यहां कार्यकर्ता ही स्वयं अपनी पार्टी को चलाते हैं, इसलिए कार्यकर्ता का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। वरिष्ठ नेता सुभाष देशमुख ने कहा कि प्रतिवर्ष आजीवन सहयोग निधि और यह समर्पण निधि कार्यकर्ता के पार्टी के प्रति समर्पण को दर्शाता है। इस बैठक का संचालन करते हुए राजेश सुनारे ने पार्टी के दिए हुए टारगेट को पूरा करने का संकल्प लिया ।समर्पण निधि प्रभारी राजू संत ने भी पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व को भरोसा दिलाया प्रभात पट्टन मंडल अपने लक्ष्य को शीघ्र ही पूरा कर जिले के समर्पण निधि प्रभारी के पास भाजपा मंडल प्रभात पट्टन का समर्पण जमा करवा देंगे। बैठक में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य रमेश नागले, महामंत्री मलखान सिंह अमर यूवनाती ,निलेश खाड़े, गणेश कोले ,रमेश नागले ,निलेश भोपते सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!