रेत माफिया के हौसले बुलंद तीर भाटा में हो रहा अवैध रेत का उत्खनन भंडारण एवं वितरण।

RAKESH SONI

रेत माफिया के हौसले बुलंद तीर भाटा में हो रहा अवैध रेत का उत्खनन भंडारण एवं वितरण।

रात के अंधेरों में धड़ल्ले से चल रहा कारोबार प्रशासन मौन।

सारणी:- रेत की कालाबाजारी विगत कई दिनों से रेत का कारोबार धड़ल्ले से खैरवानी पंचायत में चल रहा है सारनी क्षेत्र की खैरवानी पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तवा नदी में अवैध तरीके से रेत निकालने का कारोबार रात के अंधेरों में धड़ल्ले से चल रहा है जब की इसकी जानकारी खनिज विभाग एवं स्थानीय प्रशासन वन विभाग को होने के बावजूद भी यह सब मौन है ठेकेदारों द्वारा जो खदानें खरीदी गई थी उस जगह को छोड़कर अन्य स्थानों से जेसीबी द्वारा रेत उत्खनन कर ट्रैक्टरों एवं डंपर के माध्यम से तीर भट्टा गांव में अलग-अलग स्थानों पर डंप की जा रही है जिस और ना खनिज विभाग का ध्यान है ना ही स्थानीय प्रशासन का जिसका फायदा उठाकर रात के अंधेरों में लाखों रुपए की रेत निकालने का कार्य दमुआ के एक रेत माफिया के माध्यम से किया जा रहा है यह अवैध रेत माफिया खैरवानी से रात के अंधेरे में डंपरो द्वारा अन्य शहरों को रेत भिजवा ता है। ज्ञात हो कि खनिज विभाग के नियमानुसार रेत के खदान के 5 किलोमीटर के (दायरे) अंतर्गत रेत भंडारण नहीं किया जा सकता फिर भी रेत माफिया ने खैरवानी के गांव तिरभाटा में दो अलग-अलग जगहों पर रेत का भंडारण किया हुआ है इस रेत माफिया द्वारा बेखौफ होकर रेट का स्टॉक किया जा रहा है जो कि नियम विरूध्द है शासन के नियमों का उल्लंघन है। रात के अंधेरों में उत्खनन कर एवं रात को ही डंपरो के माध्यम से ही रेत का निर्यात किया जा रहा है एवं खनिज विभाग इस विषय को लेकर चुप्पी साधी हुई है आखिर खनिज विभाग इस पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!