कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेडा शोभापुर में चल रहा IPL पर सट्टे का अवैध कारोबार तत्काल हो बन्द :- रंजीत सिह

सारनी।भाजपा नेता रंजीत सिंह थाना प्रभारी सारणी को पत्र लिखकर कोयलांचल क्षेत्र शोभापुर पाथाखेड़ा में चल रहे आईपीएल सट्टे के अवैध कारोबार पर कार्रवाई कर तत्काल आईपीएल सट्टे को बंद कराने की मांग की है। ज्ञात हो कि जैसे ही आईपीएल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ है वैसे ही क्षेत्र में आईपीएल सट्टे का अवैध कारोबार जोरों से चल पड़ा है जिससे कि क्षेत्र की युवा पीढ़ी आईपीएल सट्टे की जद में बर्बाद हो रही है जानकार बताते हैं कि आईपीएल सट्टा खवाड डिजिटल एप बनाकर हाईटेक तरीके से सट्टे का अवैध कारोबार कर रहे हैं जिसमें भोपाल से लेकर कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा तक के युवा सट्टे के अवैध कारोबार की जद में आ चुके हैं युवा पीढ़ी को इस अवैध कारोबार से बाहर निकालने के लिए तत्काल सट्टे के अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही कर सट्टे के अवैध कारोबार को बंद किए जाने की आवश्यकता है।