हिमांशु के शानदार शतक से आईएफसीए जन आर्दश क्लब ने नर्मदा पुरम ऐकेड़मी को 93 रनो से हराया

RAKESH SONI

हिमांशु के शानदार शतक से आईएफसीए जन आर्दश क्लब ने नर्मदा पुरम ऐकेड़मी को 93 रनो से हराया

सक्षम महाले के तुफानी गेन्दबाजी करते हुए शानदार 4 विकेट लेकर मैन आफ द मैच का पुरुस्कार जिता

सारनी। श्री अटल बिहारी वाजपेयी फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा मे मंगलवार 1 फरवरी को अंडर 14 क्रिकेट मैच का आज दुसरा मैच खेला गया विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, जन आदर्श सस्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक जीपी सिंह,खुशीलाल पवार,मिन्टू बोरा,मुकेश भालेकर,निरज गौर,गोपाल कठोतिया , मनीष महस्की, अजय प्रजापति,संजीत चौधरी,अमीत अग्रवाल,संतोष राजेश के आतिथ्य में शुभारंभ किया गया।

  नर्मदापूरम ऐकेड़मी एवं आईएफसीए जन आर्दश क्लब के टीम के बीच मैच 50= 50 ओवर का आज दूसरा मैच खेले गए। टास जीतकर आइएफसीए जनआर्दश क्लब ने टास जीतकर फील्ड़ीग करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए नर्मदापूरम ऐकेड़मी अंडर 14 ने 10 विकेट खोकर मात्र 61 रन बनाये।अंडर 14 के बल्लेबाज दक्स चौरे ने 20 रन बनाये। आईएफसीए जनआर्दश क्लब के गेन्दबाज सक्षम महाले के तुफानी गेन्दबाजी ने 30 रन देकर 4 विकेट लिये। जवाबी पारी खेलते हुए आइएफसीए जन आर्दश क्लब के बल्लेबाज 6 विकेट खोकर 65 रन बनाकर यह मैच 4 विकेट से यह मैच जितकर सिरिज मे 2 =0 से बढ़त बना ली मैन आफ द मैच का पुरुस्कार सक्षम महाले को अतिथियो ने पुरुस्कार दिया ।तीसरा मैच 2 फरवरी को खेला जायेगा ।आज का तीसरा मैच टी =20 मैच खेला गया आईएफसीए जन आर्दश क्लब के बीच खेला गया जन आर्दश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 208 रन बनाए जिसमे हिमांशु ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 69 बॉल पर 110 रन बनाए और विवेक बघेल ने 33 गेंद पर 42 रन बनाकर 208 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया। 208 रनो का पीछा करते हुए नर्मदापुरम एकेडमी ने 115 रन 5 विकेट खोकर ही बना सके इस मैच के मैन ऑफ द मैच हिमांशु रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!