दिया तले अंधेरा 1 कहावत तो सुनी थी लेकिन आज देखने को भी मिल गई।

RAKESH SONI

दिया तले अंधेरा 1 कहावत तो सुनी थी लेकिन आज देखने को भी मिल गई।


सारणी:- भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष सिध्दार्थ साहू ने नगरपालिका अध्यक्ष की वार्ड की लापरवाही के खिलाफ उठाई आवाज एवं आरोप लगाते हुए कहा कि
क वार्ड no.21 में जहाँ की पार्षद अभी अभी निर्वाचित हुए है इंदिरा नगर में साहू चौक ने लेकर के पूर्व पार्षद प्रत्याशी रहे राजेश मोरल के घर तक किसी भी प्रकार की लाइटिंग की व्यवस्था नही है शाम होते ही वह पूरा अंधेरा पसर जाता है इंदिरा नगर में शराब की दुकान भी है तो ऐसी स्थिति में अगर किसी प्रकार की घटना होती है तो उसका जिम्मेदारी कोंन लेगा शाम को बच्चो का कोचिंग से जाने का समय और हे और भी आवागमन होते है 15 से ज्यादा घर है उस लाइन में जहाँ स्ट्रीट लाइट की कोई व्यवस्था नही है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!