पति पत्नी का विवाद सोशल मीडिया पर दी चेतावनी

RAKESH SONI

पति पत्नी का विवाद सोशल मीडिया पर दी चेतावनी

 संवाददाता / दुर्गेश डेहरिया

 छिन्दवाड़ा। पुलिस को एक महिला ने सूचना दी कि उसका पति विवाद करके घर से बिना बताए कहीं चला गया है। वाट्स अप पर आत्महत्या करने के स्टेटस लगा रहा है। जिससे परिजन चिंतित हो गए और पुलिस को आपबीती सुनाई उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने राजेश बंदेवार की मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर लिया और काराबोह डैम की तरफ देहात पुलिस थाने में पदस्थ आरक्षक सुभेद्र चौहान और एफ आर वी मे तैनात आरक्षक नीरज डेहरिया को तत्काल उक्त लोकेशन पर भेजा गया जिन्होंने मौके पर जाकर देखा तो राजेश काराबोह डेम के किनारे शराब के नशे में बैठा था जिसे समझाइश दिया तो वह नहीं माना और मरने की ही बात कर रहा था ऐसी स्थिति में बार-बार उसे समझाया गया और लाकर उसे परिजनों के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसकी काउंसलिंग की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!