आमला ले जाने की बात पर पति ने पत्नी का हाथ तोड़ा
आमला। बोरदेही थानांतर्गत ग्राम हरन्या में पति ने अपनी पत्नी का हाथ तोड़ दिया व देवर ने भी गालीगलौच बदसलूकी की। गौरतलब होगा की ग्राम हरन्या निवासी स्नेहलता प्रजापति उम्र 44 वर्ष ग्राम खेडलीबाजार हायरसेकंडरी स्कूल में अतिथि टीचर है दिनांक 5 मई को आवश्यक दस्तावेज तैयार करवाने अपने पति को बाइक पर साथ लेकर चलने को कहा जिस पर पति पप्पू प्रजापति द्वारा कहा गया की ट्रेन बस से चले जाओ इस बात को लेकर पति पत्नी में बहस चल रही थी तभी बगल के मकान में रहने वाला देवर अजय प्रजापति वहा आया और अपनी भाभी स्नेहलता को गंदी गंदी गालियां देकर अभद्रता करने लगा और घर से निकलने का कहने लगा जिसके बाद पति पप्पू प्रजापति ने कुदाल के बेस से पत्नी स्नेहलता के हाथ पर वार किया जिससे उसका हाथ फ्रेकचर हो गया पीडिता की शिकायत पर बोरदेही थाने में पुलिस ने पति पप्पू प्रजापति और देवर अजय प्रजापति के खिलाफ धारा ,294,323,34,506 का प्रकरण दर्ज कर पति पप्पू प्रजापति को दिनांक 4 मई को गिरफ्तार कर लिया।
वही पीड़ित महिला स्नेहलता प्रजापति ने बताया पुलिस ने अभी तक देवर अजय पर कोई कार्यवाही नही की जबकि पति के अलावा देवर अजय प्रजापति द्वारा आए दिन गाली गलौच कर विवाद कर घर से निकलने के लिए कहा जाता है ।