निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ सभी ने शिविर की सराहना करते हुए कहा-जनहित में इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए

RAKESH SONI

निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ

सभी ने शिविर की सराहना करते हुए कहा-जनहित में इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए

आमला। आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र के युवा जिला पंचायत सदस्य श्री हितेश निरापुरे द्वारा एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम अभियान के तहत उनके जिला पंचायत क्षेत्र की राजेगाँव पंचायत के बोरगाँव ग्राम में आम जनता के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

पूर्व केबिनेट मंत्री एवं मुलताई विधायक श्री सुखदेव पाँसे के जन्मदिन के सुअवसर पर श्री निरापुरे द्वारा आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में कामठी, नागपुर स्थिति आशा हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण जनों के स्वास्थ्य की जाँच कर उन्हें स्वास्थ्य सलाह दी गई। श्री निरापुरे द्वारा आयोजित निःशुल्क जाँच शिविर में आशा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल कामठी के संचालक एवं एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जन, कैंसर सर्जन डॉ. सौरभ अग्रवाल, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. क्षितिज दाढ़े, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. संजय गढ़े, स्त्री रोग विषेषज्ञ डॉ. स्मित सिंग एवं डॉ. प्रतिमा बोपचे तथा उनकी टीम द्वारा बैतूल जिले के ग्रामीण क्षेत्रो से आए मरीजों की हृदय रोग जाँच, एंजियोप्लास्टी, वाल्व रिप्लेसमेंट, हृदय में छेद आदि समस्याओं की जाँच, स्त्री रोग, स्तन व गर्भाशय की बीमारी की जाँच, किडनी एवं मूत्रमार्ग, किडनी स्टोन सम्बन्धी जाँच, कैंसर रोग जाँच, हड्डी व फ़्रेक्टर की जाँच, पेट सम्बन्धी रोगों की जाँच, कूल्हे एवं घुटने की तकलीफ की जाँच, रीढ़ की हड्डी सम्बन्धी जाँच कर सभी को स्वास्थ्य सलाह दी गई। जिला पंचायत सदस्य श्री हितेश निरापुरे द्वारा बताया गया कि पिछले 15 साल से ज्यादा समय से प्रदेश में एवं विधानसभा क्षेत्र में एक ही पार्टी की सरकार एवं विधायक होने के बावजूद भी ग्रामीण जन आज भी स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जिले में समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण जिले के मरीज आज भी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नागपुर पर निर्भर है। बढ़ती मंहगाई के कारण आमजनता के लिए नागपुर जाकर मंहगे अस्पतालों में स्वास्थ्य जाँच कराना सम्भव नहीं है, इसी बात को ध्यान में रखकर ये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका लाभ जिले की सैकड़ों आम जनता द्वारा लिया गया।

बोरगाँव में आयोजित निःशुल्क जाँच शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 790 से ज्यादा मरीजों के द्वारा अपनी अलग अलग तरह की स्वास्थ्य समस्याओं की जाँच कराई गई। इस निःशुल्क आयोजन हेतु जिला पंचायत सदस्य श्री हितेश निरापुरे का आभार व्यक्त करते हुए सभी ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि जनहित में इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। सभी ने मुलताई विधायक श्री सुखदेव पाँसे को जन्मदिन की शुभकामनाएँ भी दी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!