पर्यावरण रहेगा तो मानव बचेगा :–प्राणेश कुमार प्राण।
आमला। आज अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा हरियाली अमावस्या के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार वृक्षगंगा अभियान के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रमुख प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश प्राणेश कुमार प्राण के मुख्य आतिथ्य और डॉ कैलाश वर्मा अध्यक्षता में 1100 पौधों का रोपण कर पुन: रामटेक पहाड़ी पर वृक्षगंगा अभियान प्रारम्भ किया है विदित हो लगातार 3 बार आग लगने के कारण इस पहाड़ी पर कियें गयें वृक्षारोपण को नुकसान हुआ था इस वर्षा ऋतु के आतें ही जले हुए पौधें पुन: वृद्धि करने लगें जिस वजह से पुन: इस पहाड़ी पर श्रमदान के माध्यम से कार्य प्रारम्भ हुआ ।
इस अभियान में आयें पर्यावरण प्रेमियों को संबोधित करतें हुए प्राणेश कुमार प्राण जिला एवं सत्र न्यायधीश ने कहा कि पर्यावरण रहेगा तो मानव बचेगा उन्होने बताया कि यदि वृक्षारोपण का यह कार्य यदि गायत्री परिवार 100 साल पहले प्रारम्भ कर देता तो आज यहां घना जंगल होता। उन्होने आम जन से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन सभी को करना पड़ेगा। उन्होने कहा कि धर्म न केवल चरित्र का निर्माण करता है बल्कि पर्यावरण का भी निर्माण करता है।
वहीं विशेष आमंत्रित अतिथियों में सांसद दुर्गादास उईके, विधायक डॉ योगेश पंडागरे एवं जिले के पर्यावरणवीद जन प्रहरी मोहन नागर ने भी श्रमदानियों को संबोधित किया ।
सभा को सम्बोधित करतें हुए सांसद डी.डी.उईके ने कहा कि वेद की ऋचाएं कहती है कि प्रकृति को बचाना हम सभी का दायित्व है आज सघन वृक्षारोपण की आवश्यक्ता है जिससे मनुष्य प्रकृति के ऋण से मुक्त होता है।
जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार से जल प्रहरी की उपाधी प्राप्त भारत भारती आवासीय विद्यालय के सचिव मोहन नागर ने अपने उइबोधन में कहा कि पंच-ज में चार ‘ज’ अर्थात जल, जंगल , जमीन, जानवर भी प्रकृति को सहयोग करतें है लेकिन बुद्धिमान जन अर्थात व्यक्ति ही प्रकृति को नुकसान पंहुचा रहा है । यदि गायत्री परिवार सहित अन्य सामाजिक संगठन के लोग पौधारोपण कर प्रकृति को बचाने का प्रयास कर रहें है इसी प्रकार अन्य लोग भी प्रकृति प्रेमी बन कर जागरूक हो जायें तो पर्यावरण संवर्धन स्वत: ही शीघ्र हो जायेगा।
वहीं आमला विधायक ने भी रामटेक मंदिर तक बिजली पहुंचाने के लिए ₹200000 तक की राशि आसवासन दिया है इस कार्य को भी जल्दी से जल्दी पूर्ण किया जाएगा
इस कार्यक्रम में पौधारोपण करने हेतु न्यायधीश अतुल राज भलावी, न्यायाधीश राकेश कुमार सनोडिया न्यायाधीश सुश्री रीना पिपल्या वरिष्ठ चिकित्सक एवं पूर्व मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी चौरियां पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज मालवे एस डी ओ पी नम्रता सोंधिया, आर एस उईके वन विभाग थाना प्रभारी संतोष पंद्रे तहसिलदार लवीना घोगरे, रेल्वे स्टेशन अधिाक्षक वी के पालीवाल सीनियर सेक्शन इंजिनियर बसंत सूर्यवंशी जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता अभय गर्ग अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हिरमन नागपुरे वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र उपाध्याय अधिवक्ता सुरेन्द्र खातरकर वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल पाठक एवं अधिवक्ता संघ के सभी सदस्य मौजूद रहें।
वहीं गायत्री परिवार के एस पी डढोरे ने मंच संचालन किया और डॉ कैलाश वर्मा ने सम्पूर्ण जिले से पधारें अतिथीयों का आभार प्रदर्शन करतें हुए कहा कि तेज बरसात और विपरित परिस्थितियों के बावजूद आप सभी पौधरोपण में सम्मिलित हुए वहीं उन्होने ग्राम पंचायत हसलपुर की सरपंच श्रीमति सरस्वति निर्मल कुमार बेले को इस अभियान में विशेष रूची लेकर कार्य करनें हेतु शाल देकर सम्मानित किया ।
वृक्षगंगा अभियान से जुड़े निलेश मालवीय ने बताया कि पिछले पांच सालो में रामटेंक पर सबसे ज्यादा सफल रूप से करंजी का पौधा फल-फूल रहा है इसलिए भविष्य में केवल करंजी सीवन नीम खमेर आदि जंगली पौधो का रोपण किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में पौधारोपण करनें पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे,भी उपस्थित रही पल्लव परसाई, मनोज बुआड़े नर्मदा सोलंकी अजय पंवार अनूप वर्मा अमोल पानकर रमेश सूयवंशी बोरदेही एवं विभिन्न सामाजिक संगठनो में जनअभियान परिषद मां रेणुका पर्यावरण समिति भूतपूर्व सैनिक संगठन के पूर्व सैनिक, वन विभाग कर्मचारी, ग्राम पचायत हसलपुर के सचिव राजेन्द्र गंगारें एवं पंचायत के कर्मचारी आदि ने सहयोग किया ।
गायत्री परिवार ट्रस्ट आमला के मुख्य ट्रस्टी वैध ठाकुर दास पंवार बी पी धामोड़े भीमराव देशमुख अंजली धोटें राजेश मालवी आदि उपस्थित रहें।
अकादमीक हाईटस के बच्चों ने भी बरसात के मौसम में प्रकृति का आनंद लेते हुए जमकर श्रमदान कर पौधरोपण किया