रिजवान अली युका के होशंगाबाद शहडोल प्रभारी नियुक्त
शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं
जबलपुर / भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के अनुमोदन पर युवक कांग्रेस के प्रभारी अखिलेश यादव मान सिंह राठौर एवं नईम प्रधान की सहमति से युका के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने जिला प्रभारियों की सूची जारी करी है युका के प्रदेश महसचिव रिजवान अली कोटी को उनके संगठनात्मक कार्यो को देखते हुए होशंगाबाद एवं शहडोल जिले का प्रभारी नियुक्त किया है वे अपने प्रभार जिले में कांग्रेस की रीति नीति को जन जन तक पहुंचा का संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। उनकी इस नियुक्ति पर रघु तिवारी, श्रीकांत विश्वकर्मा, राबिन तिवारी,डब्बू ठाकुर,कपिल भोजक,बादल पंजवानी, सागर शुक्ला,देवकी पटेल,अदनान अंसारी,लखन श्रीवास्तव, शाहनवाज अंसारी, अहसान अंसारी, एजाज अंसारी,शफी खान,राहुल बघेल,जफर खान आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।