Horoscope: कैसा रहेगा आज आपका दिन जानते हैं मंगलवार के राशिफल एवं पंचांग में

RAKESH SONI

Horoscope: कैसा रहेगा आज आपका दिन जानते हैं मंगलवार के राशिफल एवं पंचांग में

बालाजी पंचांग 
मप्र ।ज्योतिष केंद्र गांधीनगर मंदसौर मध्य प्रदेश ज्योतिषाचार्य पंडित विजय सावरा शास्त्री रोला वाले मंगल शांति कालसर्प योग पूजा पित्र शांति संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महामृत्युंजय जप विवाह जन्मपत्रिका वैदिक पुजा पाठ के लिए संपर्क करे हर समस्या का समाधान पाए ज्योतिष वास्तु शास्त्र के द्वारा राशि के रत्न उपलब्ध है ज्योतिष वास्तु परामर्श 

*मंगलवार, ३१ दिसम्बर २०२४*
*सूर्योदय: ०७:०८*
*सूर्यास्त: १७:५२*
*चन्द्रोदय: ०७:३२*
*चन्द्रास्त: १८:१४*
*अयन उत्तरायण*
*ऋतु: ⛈️ शिशिर*
*शक सम्वत: १९४६ (क्रोधी)*
*विक्रम सम्वत: २०८१ (पिंगल)*
*संवत्सर क्रोधी*
*संवत्सर (उत्तर) पिंगल*
*युगाब्द (कलि संवत) ५१२५*
*मास पौष*
*पक्ष शुक्ल*
*तिथि प्रतिपदा (२७:२१+ से द्वितीया)*
*नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा (२४:०३+ से उत्तराषाढ़ा)*
*योग ध्रुव (१८:५९ से व्याघात)*
*प्रथम करण किंस्तुघ्न (१५:४२ तक)*
*द्वितीय करण बव (२७:२१+ तक)*

*॥गोचर ग्रहा:॥*
===========
*सूर्य धनु*
*चंद्र धनु*
*मंगल कर्क (उदित, पश्चिम, वक्री )*
*बुध वृश्चिक (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*गुरु वृषभ (उदित, पश्चिम, वक्री)*
*शुक्र कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*शनि कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*राहु मीन*
*केतु कन्या*

*शुभाशुभ मुहूर्त विचार*
==================
*अभिजित मुहूर्त १२:०९ से १२:५२*
*अमृत काल १९:१४ से २०:५१*
*त्रिपुष्कर योग २७:२१+ से ३१:०८+*
*विजय मुहूर्त १४:१८ से १५:००*
*गोधूलि मुहूर्त १७:५० से १८:१६*
*सायाह्न सन्ध्या १७:५२ से १९:१२*
*निशिता मुहूर्त २४:०४+ से २४:५७+*
*ब्रह्म मुहूर्त २९:२२+ से ३०:१५+*
*राहुकाल १५:११ से १६:३२*
*गुलिक काल १२:३० से १३:५१*
*यमगण्ड ०९:४९ से ११:१०*
*दुर्मुहूर्त ०९:१७ से १०:००*
*राहुवास पश्चिम*
*होमाहुति सूर्य*
*दिशा शूल उत्तर*
*अग्निवास आकाश (२७:२१+ से पाताल)*
*चन्द्रवास पूर्व (३०:०१+ तक)*
*शिववास श्मशान में (२७:२१+ से गौरी के साथ)*

*चौघड़िया विचार*
==============
*॥दिन का चौघड़िया॥*
*१ – रोग २ -उद्वेग*
*३ – चर ४ – लाभ*
*५ – अमृत ६ – काल*
*७ – शुभ ८ – रोग*
*॥रात्रि का चौघड़िया॥*
*१ – काल २ – लाभ*
*३ – उद्वेग ४- शुभ*
*५- अमृत ६- चर*
*७- रोग ८- काल*
*नोट- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*

*शुभ यात्रा दिशा*
==============
*पूर्व और दक्षिण दिशा में यात्रा करें दलिया का सेवन करके यात्रा करें*

*तिथि विशेष*
===========
*पौष मास शुक्ल पक्ष आरंभ, पौष मास प्रतिपदा, अंग्रेजी वर्ष २०२४ समाप्त*

*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*
==================
*आज २४:०३+ तक जन्मे शिशुओं के नाम पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के अनुसार क्रमशः (भु,भू,ध,धा) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥*

*उदय-लग्न मुहूर्त*
=============
*धनु – ०६:०४ बजे से ०८:०९*
*मकर – ०८:०९ से ०९:५५*
*कुम्भ – ०९:५५ से ११:२८*
*मीन – ११:२८ से १२:५९*
*मेष – १२:५९ से १४:३९*
*वृषभ – १४:३९ से १६:३७*
*मिथुन – १६:३७ से १८:५०*
*कर्क – १८:५० से २१:०६*
*सिंह – २१:०६ से २३:१८*
*कन्या – २३:१८ से २५:२९+*
*तुला – २५:२९+ से २७:४४+*
*वृश्चिक – २७:४४+ से ३०:००+*

*पञ्चक रहित मुहूर्त*
==============
*चोर पञ्चक – ०७:०८ से ०८:०९*
*शुभ मुहूर्त – ०८:०९ से ०९:५५*
*रोग पञ्चक – ०९:५५ से ११:२८*
*शुभ मुहूर्त – ११:२८ से १२:५९*
*शुभ मुहूर्त – १२:५९ से १४:३९*
*रोग पञ्चक – १४:३९ से १६:३७*
*शुभ मुहूर्त – १६:३७ से १८:५०*
*मृत्यु पञ्चक – १८:५० से २१:०६*
*अग्नि पञ्चक – २१:०६ से २३:१८*
*शुभ मुहूर्त – २३:१८ से २४:०३+*
*रज पञ्चक – २४:०३+ से २५:२९+*
*शुभ मुहूर्त – २५:२९+ से २७:२१+*
*चोर पञ्चक – २७:२१+ से २७:४४+*
*शुभ मुहूर्त – २७:४४+ से ३०:००+*
*रोग पञ्चक – ३०:००+ से ३१:०८+*

*नोट- पंचांग में जहां कहीं भी समय के साथ उपर्युक्त (➕) चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है वहां उसका आशय अगले दिवस के समय के लिये समझा जाये॥*

*आज का सुविचार*
==============
*धन बोलना नहीं जानता किन्तु बिना बोले धन बड़ी से बड़ी बात बहुत अच्छे से समझा देता है।*

*आज का राशिफल*
==============
*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*
*आज आपको अपने सभी कामों को सोच समझ कर ही करना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके बॉस आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं, जिसके बाद प्रमोशन की बात भी आगे बढ़ सकती हैं। आप ऑफिस के सभी कामों को लेकर योजना बनाकर चलें। आपके ऊपर कोई झूठा आरोप लग सकता है। संतान के भविष्य को लेकर आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना होगा। नौकरी को लेकर आपको कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। आप किसी मकान की खरीदारी के लिए कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं।*

*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
*आज का दिन आपके लिए आय के सोर्स को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी आय बढ़ने से समस्याएं कम होंगी। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से ध्यान भटक सकता है। आपके किसी नई नौकरी के प्रयास बेहतर रहेंगे। जीवनसाथी से पारिवारिक मामलों को लेकर खटपट हो सकती है, लेकिन आपको उनकी बातों को समझना होगा। आप अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालेंगे। कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिल सकता है।*

*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*
*आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने माता-पिता की बातों को इग्नोर नहीं करना है, नहीं तो उन्हें आपकी बात बुरी लग सकती है, आपको किसी राजनीतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। कुछ नए संपर्कों का आप लाभ उठाएंगे। कोई प्रिय वस्तु भेट स्वरूप प्राप्त हो सकती है। आपको भावनाओं में बहकर कोई निर्णय नहीं लेना है। यदि आपके ऊपर कुछ कर्जा था, तो उन्हें उतारने का प्रयास कर सकते हैं।*

*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
*आज का दिन आपके लिए वाणी की कोमलता को बनाए रखने के लिए रहेगा। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आप अपने कामों को समय रहते निपटाने की कोशिश करेंगे, जिससे आपको टेंशन कम रहेगी, कोई काम यदि आपको लंबे समय से समस्या दे रहा था, तो वह भी पूरा हो सकता है। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। आपको अपनी जिम्मेदारियां निभानी होगी।*

*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
*आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको समय का सदुपयोग करना होगा। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आप अपने भाइयों से किसी काम को लेकर मदद ले सकते हैं, लेकिन आप अपने आस पड़ोस में चल रहे किसी वाद-विवाद में न पड़े, नहीं तो इससे आपकी समस्याएं बढ़ेंगी। जीवनसाथी की भावनाओं का आपको सम्मान करना होगा। कोई नए काम में इन्वेस्टमेंट समझ कर करें। आपको अपने पिताजी से कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा।*

*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
*आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए रहेगा। आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। बिजनेस में कुछ बदलाव करने के लिए आपको योजना बनाकर चलना होगा। किसी जल्दबाजी में लिए गए फैसले के लिए आपको पछतावा होगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। शेयर मार्केट में बिना सोचे समझे हाथ न बढ़ाएं, नहीं तो आपको नुकसान होगा।*

*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
*आज का दिन आपके धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। धन को लेकर आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आपको कोई पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। आपके पिताजी आपके पारिवारिक बिजनेस में आपकी काफी मदद करेंगे। आप किसी दूसरे के सामने कोई गुप्त जानकारी के बारे में बात न करें, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं। आपको अपनी आय और व्यय मे भी संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता है। खर्चो को थोड़ा सोच समझकर करें।*

*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
*आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी की कही सुनी बातों में न आएं और आपको अपने कामों को लेकर टेंशन लेने से अच्छा है, आप उन्हें सहकर्मियों की मदद से पूरा करें। कोई कानूनी मामला आपके लिए सिर दर्द बनेगा। यदि आपने उसमें ढील दी, तो उसमें आपको निराशा हाथ लग सकती है। किसी नए मकान की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा।*

*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*
*आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान मिलेगी, उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। बिजनेस में आपकी दीर्घकालीन योजनाएं फलीभूत होंगी, जो आपको खुशी देंगी। आपको अपने परिवार के सदस्यों में चल रही समस्याओं को लेकर टेंशन भरपूर रहेगी। मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा।*

*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*
*आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से खटपट होने की संभावना है। आपकी वाणी व व्यवहार पर आपको संयम रखना होगा। आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। किसी भी समस्या का छोटा ना समझे। आप कार्य क्षेत्र में अपने बॉस की बातों को अनदेखा न करें, नहीं तो इससे आपका कोई काम बिगड़ सकता है। आपको संतान के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना होगा, जिसमें आप जीवनसाथी से सलाह मश्वरा अवश्य लें।*

*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
*आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। बिजनेस में किसी योजना पर विराम लग सकता है, जो आपकी टेंशन को बढ़ाएगी। आप किसी काम को यदि फायदे को लेकर करेंगे, तो उसमें आपको नुकसान अवश्य होगा। जो विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई में लापरवाही कर रहे हैं, उन्हें समस्या हो सकती है। संतान के मनमाने व्यवहार के कारण आप परेशान रहेंगे। आपको यदि नौकरी में बदलाव के लिए कोई ऑफर मिले, तो आप उसे तुरंत ज्वाइन कर सकते हैं।*

*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
*आज का दिन आपके लिए किसी उलझनों से दूर रहने के लिए रहेगा, इसलिए आप कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोले। आप अपने घर की साफ सफाई व रंगाई पुताई पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। पारिवारिक समस्याएं आपको थोड़ा परेशान तो करेंगे, लेकिन आप उन्हें बातचीत के जरिए दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपके मन में किसी बात को लेकर बेचैनी रहेगी। आप किसी कानून ने मामले में जल्दबाजी दिखाएंगे।

Advertisements
Advertisements
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!