मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला स्तरीय बैठक मैं वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान
पत्रकारों के हितों की रक्षा करना हम जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य – विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे
सारनी। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को बैतूल मे संपन्न हुई। इस अवसर पर संघ द्वारा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष मयंक भार्गव शैलेंद्र आर्य जी का आमला सारनी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे एव पत्रकारो द्वारा सम्मानित किया गया। शनिवार को यह बैठक जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे आमला-सारनी विधायक डॉक्टर योगेश पंडागरे वरिष्ठ पत्रकार मयंक भार्गव, शैलेन्द्र आर्य, मयूर भार्गव, मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष रहमान खान महासचिव विवेक भदोरिया सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने विधायक डॉ० पंडागरे के माध्यम से मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान व्दारा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की 1 मई को की गई मांगे मानने पर आभार जताया। उन्होनें श्री पंडागरे से पत्रकार सुरक्षा काननू मे श्रमजीवी पत्रकार संघ की भागीदारी तय करने की मांग पत्र सौपकर मुख्यमंत्री को अवगत करानें का भी आव्हान किया। विधायक डा ० पंडाग्रे ने कहा कि वे इन मांगो से सीएम को जरूरत अवगत कराएंगे। इसके अलावा उन्होनें आमला मे पत्रकारो बैठने के लिए उचित जगह तलाशने एवं सारनी मे स्वीकृत पत्रकार भवन के निर्माण मे आ रहे अड़गें दूर करनें के प्रयास करनें का भी भरोषा दिलाया। पत्रकार मयंक भार्गव ने पत्रकार हितो को लेकर कहा कि पत्रकारो को और ज्यादा सुविधाएं मिलनी चाहिए जो उनका हक है। कार्यक्रम का संचालन आमला ब्लाक अध्यक्ष नितिन देशमुख ने किया एवं आभार रहमान खान ने माना। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बबलू चड्डा के परिजन परमिंदर सिंह चड्डा के आकस्मिक निधन पर सभी पत्रकारो ने दो मिनिट का मौन धारण किया । बैठक मे प्रमोद गुप्ता, विलाश चौधरी, कालीदास चौरासे, नितिन देशमुख, छविनाथ भारद्वाज, संतोष लिखितकर, सचिन शुक्ला, दीपक बर्थे, अंकित सूर्यवंशी, हरिप्रसाद गोहे, भीमबहादुर थापा, शैलेंद्र गुप्ता, नितिन आर्य, अंशुल देशमुख, सुनील सरयाम, दिनेश यादव, सहित बड़ी संख्या मे पत्रकार उपस्थित थे।