आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे द्वारा कराया गया पी एम आवास में गृह प्रवेश।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रत्येक गरीब परिवार के उत्थान के विषय में संवेदनशील एवम संकल्पित है।:- डॉक्टर योगेश पंडाग्रे।
सारणी। ग्राम पंचायत सलैया के जनपद पंचायत मे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत , “प्रधानमंत्री आवास ” सलैया ग्रामीण में सभी हितग्राहियों को मध्य प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में आमला सारणी के लोकप्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी के द्वारा विधि विधान से पूजन कर सभी घरों में फीता काटकर हितग्राहियों को ग्रह पूजा कर” गृह प्रवेश” कराया गया । इसी तारतम्य में जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के द्वारा ग्राम पंचायत सलैया में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया किया गया ।इसी तारतम्य में लगभग सैकड़ों लोगों ने बैठकर मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी का उद्बोधन सुना। उसके पश्चात भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का संबोधन भी सभी हितग्राहियों ने एकाग्र चित्त होकर सुना। इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए आमला सारणी के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार
मध्यप्रदेश में निवास करने वाले प्रत्येक हित ग्राहियो के लिए दुगना लाभ दे रही है, चाहे वो किसान सम्मान निधि हो ,चाहे वो मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री अन्नदान योजना हो ,चाहे वो फसल बीमा हो, हर क्षेत्र में मध्य प्रदेश की सरकार और भारत की सरकार के द्वारा अलग अलग तरीके से समस्त राज्यों को लाभ दिया जा रहा है ।और इसी तारतम्य में आज भारत में मध्य प्रदेश के अंतर्गत 5,21, 000 प्रधान मंत्री आवास में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जा रहा है। आज हम घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत की बात करें जिसमें मेरे विधानसभा सहित अन्य पंचायतों में भी लगभग 5800 प्रधानमंत्री आवास जो तैयार है उनमें गृह प्रवेश कराने का कार्य भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा की जा रही है। आगामी समय हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी हमारे मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान दोनों साथ में मिलकर भारत के साथ-साथ मध्य प्रदेश को भी विकास के पथ पर पथ गामी करेंगे। आज सलैया पंचायत के अंतर्गत 6 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कराया जा रहा है। संबल योजना का लाभ भी 2 हितग्राहियों को दिया जा रहा है। 5 हितग्राहियों को पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। 1 हितग्राही को किचन गार्डन का लाभ दिया जा रहा है। और साथ ही 2 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का भी लाभ आज इस कार्यक्रम में प्रदान किया गया। मैं सभी हितग्राही भाई, बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं । इस अवसर पर ,आशा/ राजू, अनीता /धर्मेंद्र, नानी /देवराज, मीना /मारुति ,दुर्गा /संतोष, अनीता/ नर्मदा प्रसाद हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। इस कार्यक्रम में जनपद घोड़ाडोंगरी के कार्यपालन अधिकारी प्रवीण कुमार इवने ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला धुर्वे, जनपद उपाध्यक्ष मिश्रीलाल परते ,भाजपा के कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के जिला सचिव विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा ,मंडल के अध्यक्ष मोहन मोरे, महामंत्री सारणी नगर किशोर बरदे, सरपंच मदन वरकडे, उपसरपंच लक्ष्मण, सरपंच सूखा ढाना ,जसवंत वरकडे, परसु मर्सकोले ,जब्बर सिंह, मुकेश धुर्वे ,अनिल मस कोले, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।