गायत्री शक्तिपीठ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह।
मुलताई। पवित्र नगरी के ताप्ती परिक्रमा तक स्थित गायत्री शक्तिपीठ में दिन गुरुवार को होली मिलन समारोह मनाया गया l गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य रामदास देशमुख ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ मुलताई में होली मिलन समारोह के साथ रिधोरा में होने वाले 9कुंडीय गायत्री महायज्ञ, गायत्री माता की प्रतिमा तथा शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा तथा कुजबा में होने वाले कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई l डॉ चिन्मय पंड्या आगमन की तैयारियों के बारे में सदस्यों द्वारा विचार रखे गए lकार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉक्टर पी आर बोडखे, पुरुषोत्तम अग्रवाल,रामदास गढ़े कर,संजू बरोदे, टी के चौधरी,मीरा देशमुख, गणेश साहू,यादों राव निंबालकर,रामदास देशमुख सहित अन्य परिजन उपस्थित रहेl
Advertisements
Advertisements