मेहरा समाज का होली मिलन समारोह बड़े ही सादगी से बिजासन मंदिर प्रांगण में मनाया गया।

सारणी:- इस मौके पर जिला अध्यक्ष ज्योति नागले ने कहा कि समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ निरंतर कार्य करने की आवश्यकता होती हैं। तब ही समाज आगे बढ़ सकता हैं। इससे पहले बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर उपस्थित सामाजिक बंधुओं ने पुष्प अर्पित किए व एक दूसरे को तिलक लगाकर गुड़ी पड़वा नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री नितेश हाथिया और उपाध्यक्ष मनोज घोड़ाए को भी नियुक्त किया।इस अवसर पर मेहरा समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष किशोर बरदे जिला अध्यक्ष छन्नू बेले, हेमराज नागले, महेंद्र आमोदकर, ओमप्रकाश कुदारे, भाऊराव नागले, सतीश बामने, कम्मो पिपरदे, अनीता डेहरिया, शक्ति पंडोले, कुसुमलता बगाहे, रामप्यारी चौहान, कंचन हरसुले माला नागले सहित अन्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन जगदीश डेहरिया ने किया।