स्वाधार गृह में हुआ HIV जांच कैंप का आयोजन
सारणी। ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा संचालित स्वाधार गृह में मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के पत्र एवं आदेशानुसार हेपेटाइटिस B और C तथा HIV स्कैनिंग जांच कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे योर्स सोसल सोसाइटी प्रोजेक्ट बैतूल (म.प्र) से घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ICTC काउंसलर श्री लक्ष्मीनारायण खातरकर ने एचआईवी, एड्स, हेपेटाइस, टीबी, पीलिया से संबंधित रोग एवं उनके लक्षणों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वही एड्स विभाग लेब टेक्नीशियन योगेश बाघ द्वारा स्वाधार गृह निवासरित सभी महिलाओं एवं बच्चो की जांच की बैतूल से डा. छाया लोखंडे एवं काउंसलर वर्षा खातरकर द्वारा सभी महिलाओं की बीपी, शुगर अन्य सभी प्रकार की जांच करी गई।
Advertisements
Advertisements