हिंदू संगठनों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया थाना पहुंच आक्रोश जताते हुए ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग
मुलताई । नगर में पिछले दिनों कांग्रेस की आमसभा में कांग्रेस नेता द्वारा अपने उदबोधन में बजरंग दल सहित हिंदू संगठनों की तुलना आतंकवादी और गौ तस्कर के रूप में करने के चलते हिंदू संगठनों में उपजा आक्रोश रविवार को सड़क पर नजर आया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संगठन सहित तमाम हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस थाना पहुंचकर एसडीओपी को ज्ञापन सौंप कर बयान देने वाले कांग्रेस नेता निलेश साबले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
मामला यह था कि युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष निलेश साबले का बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो बीते 2 दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठनों में रोष पनप गया। हिंदू संगठनों ने सोशल मीडिया पर इस बयान के खिलाफ जमकर रोष जताया। रविवार सुबह 10 बजे के दरमियान हिंदू संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नागपुर नाके पर स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में एकत्रित हुए और वहां से रैली के शक्ल में नारेबाजी करते हुए निकले । रैली नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरकर पुलिस थाना पहुंची। जहां एसडीओपी सुरेश सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आतंकवादी और गौ हत्यारे तस्कर, कहने वाले कांग्रेस नेता निलेश साबले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।ज्ञापन देने के दौरान बजरंग दल से प्रांत गौरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे, विभाग सेवा प्रमुख जिला संयोजक लंलन यादव, जिला सहसंयोजक ऋषि साहू, कृष्ण पवांर, प्रखंड सहसंयोजक भुपेश साहू, रोशन साहू, प्रखंड साप्ताहिक मिलन प्रमुख सागर बजरंगी, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख, राकी कडम्बे, नगर अध्यक्ष पुष्पेन्द्र अरोरा, पिण्टू प्रजापति, राजु साहू, जतिन डोहरे, दीपांशु, प्रविण सहित अन्य बजरंग दल कार्यकर्ताओ के साथ रोजगार निर्माण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हेमंतराव देशमुख , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा पार्षद रितेश विश्वकर्मा, महेंद्र जैन, प्रहलाद साहू, डॉक्टर राजेंद्र ठाकुर,समाजसेवी लोकेश गिदकर सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और नागरिक उपस्थित थे । ज्ञापन में हिंदू संगठन के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर विहिप, बजरंग दल और समस्त हिन्दू संगठन द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।