स्क्रैप कांड एव ड्राइवर की सीडीआर की उच्च स्तरीय जांच की जाये  :- रंजीत सिह

RAKESH SONI

स्क्रैप कांड एव ड्राइवर की सीडीआर की उच्च स्तरीय जांच की जाये  :- रंजीत सिह

सारनी। हाल ही मे हुए स्क्रेप कांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए एक पत्र भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रंजीत सिंह ने प्रबन्ध निदेशक मनजीत सिंह को प्रेषित करते हुए अवगत कराया है की दिनाँक 21/3/2023 को सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी से निर्धारित क्षमता से ज्यादा स्क्रैप भरकर निकले चौपहिया वाहन को मुखबिर की सुचना पर सारनी पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की तो उसमे बिल्टी पर दर्शाई मात्रा से अधिक स्क्रैप भरा पाए जाने पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच मे लेकर तापगृह प्रबंधन को सूचित किया,जिस पर संज्ञान लेते हुए एमपीपीजीसीएल सारनी प्रबंधन ने आनन फानन मे संबंधित मामले मे स्पष्ट रुप से जिम्मेदार तौल काटा नियंत्रक आधिकारी सहायक अभियंता आई आर खान की भुमिका संलिप्त प्रतित होने पर भी जानबूझकर उसे बचाते हुए हिंदूवादी संघठनों से जुड़े अधिकारियो, कर्मचारियों को निशाने पर लेकर निलंबनात्मक कर्रवाई संपूर्ण जॉच किए बीना किया जाना न्यायसंगत नही प्रतित होता है, विदित हो की कोल हैंडलिंग प्लांट मे पदस्थ सहायक अभियंता आई आर खान की भुमिका इसके पहले भी स्क्रैप मामले मे संदिग्ध रही है,साथ ही मंडल के गोपनीय दस्तावेजों का अवलोकन कर, राख नाले,चाईनीज झालर निष्पादन इत्यादि कार्यों की जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराने के मामले भी इनके लगातार सामने आए है जिसको गंभीरता से लेकर विगत समय मे इनका स्थानांतरण सारनी से अन्यत्र किया गया था,परन्तु इन्होंने ऐन केन प्रकरण अपना स्थानांतरण पुनः सारनी तापगृह मे कराकर कोल हैंडलिंग प्लांट मे पदस्थ होकर तौल काटा नियंत्रक होकर सुरक्षा अमले से विशेष रुप से सुरक्षा अधिकारी से साठगांठ कर स्क्रैप कांड को कई दिनो से अंजाम दिए जाने की चर्चाएं आम है,इनकी भुमिका की विशेष रूप से जांच की जानी चाहिए।
क्योकि प्रती माह बैतूल तौल काटा विभाग द्वारा कम्पनी के तौल काटा की जांच कर अनापत्ति प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है जिसकी भूमिका की भी जांच होना चाहिए। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी में पदस्थ कुछ अधिकारियो द्वारा पॉवर हाउस के बड़े कामों का ठेका लेने वाली फर्मों से सारनी के दो ठेकेदार की सिफारिश कर इन्हे प्रत्येक कार्य पेटी कांटेक्टर के रुप मे आख़िर क्यों दिलाया जाता है स्क्रैप कांड मे इनकी विस्तृत जांच की जानी चाहिए व एव अन्य ठेकेदारो को अतिरिक्त किसी अन्य ठेकेदार को कम्पनी का कोई भी बड़ा कार्य पेटी कॉन्ट्रेक्टर के रुप मे आवंटित नही होता है,जो अधिकारियो से मिलीभगत कर पॉवर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड सारनी को विगत कई वर्षों से आर्थिक नुकसान पहुंचाकर मोटा मुनाफा कमा रहे है। पिछले कई वर्षो से तौल काटा मे हेरा फेरी कर कंपनी को करोडो का नुकसान पहुंचाया जा रहा है । ट्रक ड्रायवर की सीड़ीआर निकाली जाये की वह किन किन लोगो के संर्पक मे था कर्नाटक की भारत स्टील ट्रेडर्स कंपनी के लोकल कौन सहयोगी है जो इनको मदत कर रहे है जो घोड़ा डोगरी स्क्रेप डम्प करने से लेकर लोकल अधिकारियो का सहयोग मिल रहा है। भारत स्टील ट्रेडर्स की खुद की गाड़ी ड्रायवर और लेवर भी कर्नाटका के है और यह लेवर शांपिग सेन्टर के एक कांग्रेसी के होटल एव वार्ड 1 मे रुके हुए है जो जाँच का विषय है की लोकल सपोट के बगैर इतनी बडी स्क्रेप चोरी नही किया जा सकता है। लोकल पेटी कान्ट्रेक टर एव एमपीजीसीएल से जुड़े अधिकारी जो इनको सहयोग करते है इनकी जाँच होनी चाहिये।
रंजीत सिह ने इसकी जांच की मांग करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ऊर्जा मंत्री, आमला सारणी क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, ऊर्जा सचिव मध्य प्रदेश, एसडीओपी सारणी एवं थाना प्रभारी को पत्र लिखकर इसकी उच्च स्तरिय जांच कर दोषियों पर कर्रवाई करते हुए स्क्रैप कांड मे संलिप्त आई एच खान की भूमिका की जांच कर निर्दोष हिंदूवादी संघठनो के कर्मियों अधिकारियो का निलंबन निरस्त बहाली करने की मांग की

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!