टीआई हिंगवे को दी भावभीनी विदाई: समाजसेवियों ने उपहार भेट कर, उज्जवल भविष्य की कामना की

RAKESH SONI

टीआई हिंगवे को दी भावभीनी विदाई: समाजसेवियों ने उपहार भेट कर, उज्जवल भविष्य की कामना की

सारणी। शहर के विभिन्न समाजसेवी सारणी टीआई रहे रत्नाकर हिंगवे के नरसिंहपुर स्थानांतरण हो जाने के बाद विदाई देने टीआई निवास स्थान पर पहुंचे। इस मौके पर पहुंचे समाजसेवियों ने टीआई श्री हिंगवे को श्री राम मंदिर का छाया चित्र संप्रेम भेट किया। इस दौरान शहर के समाजसेवियों ने टीआई श्री हिंगवे के कामों की जमकर प्रशंसा की। सारणी थाने से टीआई श्री हिंगवे के तबादले से बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मायूस है। शहर के समाजसेवी प्रकाशनारायण बारंगे, मुकेश सोनी, पुष्पलता बारंगे, डब्बू पंवार, दिनेश यादव, राकेश सोनी,शिवाजी सुने ,नवीन सोनी, गजेंद्र सोनी नन्हे चंद्रवंशी प्रवीण सोनी ने बताया कि शहर के टीआई रहे श्री हिंगवे सदैव शहर के नागरिकों के बीच आपसी तालमेल बैठाकर शांति व्यवस्था कायम रखने में अहम भूमिका मे रहे। हमेशा टीआई हिंगवे का शहर में शांति व्यवस्था बनाने में विशेष योगदान रहा है। यहां पहुंचे समाजसेवियों ने टीआई के विदाई पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं कई लोगों ने उनके काम की प्रशंसा भी की है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!