कान्हा में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन  मधुमेह जागृति दिवस पर बंजारटोला ताज सफारी ग्रुप ने आयोजन

RAKESH SONI

कान्हा में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 

मधुमेह जागृति दिवस पर बंजारटोला ताज सफारी ग्रुप ने आयोजन

बालाघाट। 27 जून को डायबिटीज के रोग के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ‘मधुमेह जागृति दिवस’ मनाया जाता है। संपूर्ण देश में मधुमेह एक गंभीर समस्या बनती जा रही है मधुमेह या डायबिटीज अब उम्र, देश व परिस्थिति की संपूर्ण सीमाओं को लांघ चुका है। मधुमेह रोगियों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है, जो कि अब दुनिया भर के लिए चिंता का विषय बन चुका है। इसीलिए डायबिटीज बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल ‘मधुमेह जागृति दिवस’ मनाया जाता है। 

इसी क्रम में 27 जून को बंजारटोला ताज सफारी ग्रुप के द्वारा कान्हा नेशनल पार्क के आदिवासी ग्राम मंजिटोला के प्राथमिक शाल्ला में मधुमेह स्वास्थ्य जागरुकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें डॉ अंकित असाटी कर द्वारा ग्राम के लगभग 250 से अधिक ग्रामीणजनो बच्चो की ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की गई और शुगर के मरीजों को सही उपचार हेतु मार्गदर्शन किया गया ।

चिकित्सक डॉ.अंकित असाटी ने बताया कि वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्र में भी मधुमेह एक गंभीर समस्या बनती जा रही है जिसको लेकर ग्रामीण जनों में जागरूकता का अभाव है जिसके कारण ग्रामीण जनों को इलाज कराने में दिक्कत होती है इसलिए ग्रामीण क्षेत्रो में मधुमेह के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए मधुमेह जागृति स्वास्थ शिविर का आयोजन बंजारटोला ताज सफारी ग्रुप के माध्यम से किया गया है।

इस अवसर पर सचिन उसराठे, नारायण रंगास्वामी,चारवी रावत,अशोक कटरे, तपेश बावने सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!