सप्तमी पर हुआ हवन पूजन मां बिजासन देवी मन्दिर में 

RAKESH SONI

सप्तमी पर हुआ हवन पूजन मां बिजासन देवी मन्दिर में 

घोड़ाडोंगरी। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष चैत्र नवरात्रि में सप्तमी के दिन बीजासन देवी मंदिर इमली मोहल्ला घोड़ाडोंगरी में हवन पूजन और कन्या भोज भंडारा प्रसादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मातृशक्ति और नगर के भक्त जन और बच्चे उपस्थित हुए। कार्यक्रम में हवन पूजन पंडित पाराशर जी द्वारा किया गया और पिछले कई दशकों से मां बिजासन देवी मंदिर की पूजा और सेवा का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री अशोक पटवा जी ने बताया कि कई वर्षों से वे स्वयं और पूरा परिवार मंदिर में सेवा कर रहे हैं और भक्तों की मनोकामनाएं माता पूर्ण करती हैं और नवरात्रि में भक्तजनों की बड़ी भीड़ रहती है।

हवन पूजन और भंडारा प्रसादी में इमली मोहल्ला और नगर के भक्त जन जिनमें अशोक पटवा,हेमंत साहू, अशोक,हेमंत पटवा,दीपक, अर्चना साहू ,हेमलता साहू ममता साहू ,मनीषा मालवीय ,पुष्प लता यादव मधु पटवा ,पाटकर आंटी और समस्त मातृशक्ति उपस्थित रही।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!