माचना नदी में हार्वेस्टर पलटा एक की मृत्यु, तीन घायल

RAKESH SONI

माचना नदी में हार्वेस्टर पलटा एक की मृत्यु, तीन घायल

शाहपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहपुर मुख्यालय के माचना नदी पर आज सुबह करीब 7:00 बजे एक हार्वेस्टर पलट जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई वही 3 लोग घायल हुए जिन्हें समुदाय स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती किया गया जहां इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से बैतूल की ओर जा रहा हार्वेस्टर क्रमांक पीबी29बी

4561 माचना नदी पर पातौवापुरा घाट की ओर पलट गया हार्वेस्टर इतनी बुरी तरीके से पलटा था कि चारों लोग उसी में नीचे दबे रहे जिसमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है वहीं तीन लोग हार्वेस्टर में करीब 45 मिनट तक फंसे रहे पास में ही नदी के पुल का निर्माण कार्य कर रहे पोकलेन को तत्काल घटनास्थल पर लाया गया तथा पोकलेन एवं स्थानीय नागरिकों की मदद से मृतक व्यक्ति का शव एवं तीन अन्य लोगों को निकाला गया। घटना की जानकारी लगते ही शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी, एसडीओपी एचएल शर्मा एवं शाहपुर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक व्यक्ति पंजाब का बताया जा रहा है जबकि घायल में एक व्यक्ति पंजाब का और 02 अन्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र जैत के बताए जा रहे हैं।

घायलों मे

करमसिंह निवासी पटियाला पंजाब, हारवेस्टर आपरेटर, ओमप्रकाश चौहान ग्राम अकरा थाना भारकचछ हारवेस्टर मालिक, रामशंकर कहार निवासी अकरा थाना भारकचछ जिला रायसेन, 

मृतक :- कालासिंह पिता जागर सिंह 51 सार निवासी ग्राम सकराली थाना भागसों जिला पटियाला पंजाब हारवेस्टर आपरेटर

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!