हर्ष का राज्यस्तरीय बाक्सिंग में चयन
सारणी। पी एल एस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हर्ष सान्डे का राज्यस्तरीय खेल में बाक्सिंग हेतु चयन हुआ है। हरदा में खेले गए संभागीय खेलों में हर्ष ने जीत दर्ज की। जिला खेल अधिकारी धर्मेन्द्र पवार, उमाकान्त कोकाटे, कोपसे जी व शाला प्रबंधक एवं खेल प्रभारी अल्पना वर्मा ने हर्ष सान्डे की उपलब्धी पर बधाई व शुभकामनाये दी।
Advertisements
Advertisements