लोनिया पंचायत के सरपंच पद पर हरि शंकर लोबान ने पांचवी बार जीत हासिल की है।

RAKESH SONI

लोनिया पंचायत के सरपंच पद पर हरि शंकर लोबान ने पांचवी बार जीत हासिल की है।

सारणी। लोनिया पंचायत के सरपंच हरि शंकर लोबान ने पांचवी बार जीत हासिल की है और हमेशा जनता का साथ देते हुए आए हैं ऐसे सरपंच बहुत कम देखने को मिलते हैं खुद का घर बना नहीं पाया लेकिन 300 करीब मकान शासन की योजना का लाभ जनता को दिलवाये है कभी किसी से भलाई बुराई की नहीं ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि हमेशा जनता के बीच में रहकर सरपंच हरिशंकर लोबानसे ने जनता का पांचवी बार दिल जीता है और उसकी ऐसी इच्छा है की जितनी भी शाशन की योजना आएगी सभी गरीब तबके के लोगो तक उस शासन की योजना का लाभ दिलवाये गे ऐसा जनता को भरोसा दिलवाया है और इनकी तारीफ करते हुए भाजपा के ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव ने इनकी तारीफ करते हुए कहा की ऐसे सरपंच बहुत कम देखने को मिलते हैं जिसने 25 साल खुद का घर नहीं बना पाए लेकिन पंचायत के गरीबों को शासन की योजना का लाभ दिलवाया है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!