विधायक पंडाग्रे के बैराज का लोकार्पण करते ही 4 गांव के किसानों के चेहरे पर झलकी खुशियां।
![](https://i0.wp.com/satpudakiaawaz.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230813-WA1018.jpg?resize=281%2C300&ssl=1)
सारनी। जिस प्रकार भाजपा की केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार पिछड़ों,शोषितो,वंचितों के उत्थान और विकास को लेकर चल रही है,योजनाएं क्रियान्वित कर रही है,कुछ उसी तर्ज पर सारनी अमला विधानसभा के विधायक योगेश पंडाग्रे विधनसभा क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लक्ष्य को साकार करते दिखाईं पड़ते है।
एक ओर जहां वह शुक्रवार को नगरीय क्षेत्र सारनी नगरपालिका मे तीन मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक समेत करीबन 6 करोड के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करते दिखाईं देते है तो,दुसरे ही दिन शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र की जनता की चिंता करते हुऐ करीबन 3 करोड की लागत से निर्मित बैराज समेत 3.50 करोड के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण कर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाओ की सौगात देते दिखाईं पड़ते है।
शनिवार को विधायक योगेश पंडाग्रे ने पंचायत छतरपुर के केरिया उमरी गाँव मे 2.71 लाख की लागत से बने बैराज का लोकार्पण करते ही 4 गांव के करीबन 200 किसान परिवारों के चेहरे पर खुशियां झलक उंठी,इस बैराज से 4 गांव के किसान परिवारों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर मौजुद ग्रामीणों,किसानों ने कहा की इस बैराज के बनने से यहां सिंचाई का रकबा बढ़ेगा जिससे अब हम उन्नत खेती कर अच्छी फसल ले सकेंगे।
बैराज के लोकार्पण के साथ ही शनिवार को विधायक योगेश पंडाग्रे ने खैरवानी पंचायत के डोकली मे प्रायमरी शाला की 15 लाख की बाउंड्री वॉल,तीरभाटा मे 10 लाख के स्टाप डैम, लोनिया पंचायत के लोनिया मे 11 लाख के भवन छतरपुर पंचायत के डुमका ढाणा मे प्रायमरी शाला की 15 लाख के बाउंड्री वॉल, सलैया पंचायत मे 3.50 लाख की पोषण वाटिका समेत सीथाकामथ मे 10 लाख के बाउंड्री वॉल व रिटर्निग वॉल निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर विकास कार्यों की सौगात विधानसभा क्षेत्रवासियों को उपलब्ध कराई है।