आश्रित परिवार को पछत्तर हजार की आर्थिक सहायता का भुगतान पत्र सौंपा।

सारनी। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के अधीक्षण अभियंता सेवायें दो में कार्यरत रमेश मालवीय संयंत्र सहायक का आकास्मिक निधन भोपाल में हुआ। स्व सुरक्षा निधी समिती द्वारा आश्रित परिवार के नामित सदस्य निर्मला मालवीय को उनके बैंक खाते में राशि स्थानांतरित कर दी गई । स्व सुरक्षा निधी समिती के सचिव अम्बादास सूने ने बताया कि समिती के निर्णयानुसार एक फरवरी 23 के बाद नियमित सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को साठ हजार रुपए के स्थान पर पछत्तर हजार रुपए की सहायता तत्काल प्रदान की जाती है।अंशदान के रूप में रूपये 150/- प्रति सदस्य वेतन से कटौती की जाती है।निर्मला मालवीय के बचत खाते में समिती द्वारा रूपये पछत्तर हजार की राशि जमा की है। समिती ने आग्रह किया है कि कंपनी केडर के अधिकारी एवं कर्मचारी अभी तक सदस्य नही बन पाये हैं,सदस्यता ग्रहण कर स्व सुरक्षा निधी समिती को सहयोग प्रदान कर सकते हैं। समिती के सचिव ने बताया कि निर्मला मालवीय को उनके निवास सुपर ई 1128 मंगल भवन के समीप घर पर जाकर भुगतान पत्र सौंपा। इस अवसर पर समिती के सह सचिव योगेन्द्र ठाकुर, जितेन्द्र वर्मा, पूजेश मालवीय उपस्थित थे।