हर्षोल्लास से मनाई गुरुपूर्णिमा , जरूरतमंदों बच्चों को वितरित की गई पाठ्य सामग्री
बैतूल। संत श्री आशारामजी आश्रम चिखलार बैतूल में गुरुपूर्णिमा का पर्व पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाया गया। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि श्री चरण पादुका जी का पंचामृत व जल से स्नान करवाकर विधिवत पूजन किया गया। इसके बाद सदगुरुदेव का मानस पूजन,
श्री आशारामायण जी का पाठ, सत्संग, ध्यान, भजन, कीर्तन, पूज्य बापूजी की शीघ्र ससम्मान रिहाई व दीर्घायु हेतु हवन करके महाआरती की गई। समिति द्वारा सेंट्रल बैंक के प्रबंधक साधक राजीव रंजन झा के द्वारा चिखलार क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों को लेखन सामग्री व नोटबुक वितरित की गई साथ ही हलवा, फल व बूंदी की प्रसादी का भी वितरण किया गया। श्री झा ने साधकों को एकजुट होकर तत्परता व तन मन धन से गुरुसेवा करने के लिए प्रेरित किया। राजेश मदान ने गुरु-शिष्य के महापर्व गुरुपूर्णिमा के बारे में बताया कि आज के दिन मानस पूजन का भी अधिक महत्व है हजारों मिल दूर बैठा हुआ सत्शिष्य अपने सद्गुरु की मानस पूजा करके उनकी प्रेरणा प्रसाद पाने में सक्षम होता है। पूज्य संत श्री आशारामजी बापू ने सत्संग में बताया कि व्यास पूर्णिमा को जो शिष्य ब्रह्मवेत्ता सदगुरु के श्रीचरणों में पहुँचकर संयम-श्रद्धा-भक्ति से उनका पूजन करता है उसे वर्षभर के पर्व मनाने का फल मिलता है। आयोजन में समिति के राजीव रंजन झा, डॉ.राजकुमार मालवीय, राकेश पठारे,अनूप मालवीय, अजय देवकते, खुशयाल राव देशमुख, विकास खरे, मोहन मदान, शैलेन्द्र रघुवंशी, महिला मंडल की रूपा विश्वकर्मा, माधवी पठारे, अमिता परमार, अनिता मानकर, शोभा चंदेल, संध्या सोनी, रेखा ठाकरे, लता झपाटे, कल्पना पंवार सहित जिले भर से सैकड़ों साधक व चिखलार क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चे शामिल हुए।