भगवा भारत क्रिकेट टीम की शानदार जीत, 9 जनवरी को होगा फाइनल मुकाबला

RAKESH SONI

भगवा भारत क्रिकेट टीम की शानदार जीत, 9 जनवरी को होगा फाइनल मुकाबला

 घोड़ाडोंगरी। सतपुड़ा खेल मैदान पर फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सतपुड़ा ट्रॉफी में आज रोमांचक मुकाबले हुए । दर्शकों ने सबसे ज्यादा लुत्फ भगवा भारत क्रिकेट टीम और बासपुर टीम के बीच हुए मैच में उठाया। बासपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले

बल्लेबाजी का चयन किया और जीत के लिए 71 रन का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भगवा भारत की टीम में आनंद अग्रवाल ने शानदार 23 रन बनाए टीम के खिलाड़ी समीर पाठक, नरेंद्र चोकसे, तीर्थराज माथंकर, दीपक धोटे, विशाल मालवीय निपुण पाठक अरमान, आरिफ दीपक खातरकर प्रकाश सिरसाम के शानदार प्रदर्शन से 8 ओवर में ही भगवा भारत की टीम ने जीत दर्ज कर ली । मैन ऑफ द मैच आनंद अग्रवाल रहे । जिन्हें गोविंदा अग्रवाल ,राकेश अग्रवाल ने सम्मानित किया ।आज पहला मुकाबला में बासपुर विजई रही थी उसके बाद हुए दूसरा मुकाबला चौरे कंप्यूटर बगडोना और dream11 पाथाखेड़ा के बीच हुआ । इस मैच में dream11 की टीम ने 99 रन का लक्ष्य दिया था। जिसे चोरे कंप्यूटर की टीम पार नहीं कर पाई। अफरोज मैन ऑफ द मैच रहे।आयोजन को सफल बनाने में समिति के, सुशील अग्रवाल,सुरेश भोरसे ,फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, संरक्षक दीपक उईके,समीर पाठक, उपाध्यक्ष दीपक धोटे,राकेश अग्रवाल,सुमित तंवर,अखिलेश लाजरस,नरेंद्र चौकसे,तीर्थराज माथनकर, अमरज्योति चन्देलकर, , दिनेश अतुलकर मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बिहारे,भीम पवार, मुकेश गायकवाड , जतिन प्रजापति,इमरान राजा खान,वसीम राजा,संजय पवार, योगेंद्र मालवीय,योगेश साहू, शिवेंद्र मालवीय, यस साहू, दीपांशु साहू, नितेश बडू ठाकुर, , कपूर वर्मा, आकाश नामदेव,शशांक सोनी,रूपेश साहू,अर्जुन प्रजापति, सहित अन्य लोग विशेष भूमिका निभा रहे हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!