जुड़वा बेटियों का हुआ भव्य स्वागत
(12 वर्षों बाद मिली खुशियां)
नारी बिना नर नहीं और बेटी बिना घर नहीं -यादव
बैतूल। लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा लगातार बेटियों की पहचान और सम्मान के लिए बेटी के नाम घर की पहचान अभियान चला रहा है और साथ ही बेटियों का प्रथम गृह प्रवेश कराते हैं आज विकास नगर निवासी राम सोनी की पत्नी श्रीमती लक्ष्मी सोनी ने नागपुर के हॉस्पिटल में सुंदर जुड़वा बेटियों को जन्म दिया जिसका आज लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा फूलों की वर्षा एवं आरती उतार कर प्रथम गृह प्रवेश कराया इस अवसर पर उपस्थित परिजन दीपक रीता सोनी, प्रकाश सोनी, सूर्यकांत लक्ष्मी सोनी, संदीप रत्ना सोनी एवं कृष्णा पिंकी सोनी, एवं साथ ही लाडो फाउंडेशन के सदस्य आयुष यादव भी मौजूद रहे
Advertisements
Advertisements