सैनिक सेवानिर्वत्ति पर भव्य स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन
आमला। ग्राम अंधारिया में सेना में सेवा देकर सेवानिवत्त होकर अपने ग्राम लौट रहे सैनिक का भव्य स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है ।हवलदार शिवदास वर्मा (धाकड़) सेना सेवा कोर (ए.एस.सी) ने अपनी 20 वर्ष की गौरवमयी सेवा बैंगलोर से समाप्त कर अपनी जन्मभूमि ग्राम अंधारिया सकुशल वापस आने पर सभी ग्रामवासी, पुर्व सैनिक संघ एवं परिवारगण द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।
Advertisements
Advertisements