विंसेंट स्कूल शिव मंदिर बच्चों द्वारा आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर भव्य तिरंगा रैली 

RAKESH SONI

विंसेंट स्कूल शिव मंदिर बच्चों द्वारा आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर भव्य तिरंगा रैली 

पाथाखेड़ा :- विंसेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल पाथाखेड़ा शिव मंदिर मे नर्सरी से लेकर दसवीं तक के बच्चो एवं शिक्षकों ने रैली का किया आयोजन ,आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान बच्चो द्वारा निकाली गई रैली मे बच्चो ने देश प्रमीओ को संदेश दिया मुख्य मार्ग में रैली निकाल कर नारे बाजी के साथ-साथ लोगों को प्रेरित किया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी अपने-अपने घर के ऊपर नियमानुसार तिरंगा लगाए।

 

जन जागरण रैली के दौरान सभी युवा बुजुर्ग महिला पुरुष सभी को तिरंगा लगाने का अनुरोध किया गया राष्ट्रभक्ति देश प्रेम के अलख जताते हुए अमृत महोत्सव के रूप में आनंद उमंग हर्षोल्लास के साथ लोगों से मनाने के लिए अपील की गई, रैलीे शिव मंदिर स्कूल से बस स्टैंड के रास्ते मस्जिद चौक, पुराने बाजार होकर स्कूल में किया समापन।इस रैली मे शिक्षक-मिस मुस्कान , मिस शीतल , मिस रूपा, मिस मंजू डोगरे , मिस पूजा चौरे , मिस पूर्णिमा, मिस अंकिता, मिस संगीता, मिस अनीता, मिस तबस्सुम , मिस साहिबा, मिस रितु,मिस सुनीता,मिस रिया, हर घर तिरंगा रैली में इन सभी शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया।

Advertisements

 

Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!