श्रीराम मन्दिर प्रेमनगर पाथाखेड़ा से निकाली जाएगी भव्य श्रीराम शोभायात्रा l
सारनी। पाथाखेड़ा, स्थानीय श्रीराम मन्दिर प्रेमनगर पाथाखेड़ा से गुरूवार 30 मार्च को सायं 4 बजे से भव्य एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजन के विषय में अधिक जानकारी देते हुए रघुवंशी समाज के संरक्षक सदस्य श्री जी. एस. ठाकुर ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समस्त हिन्दु समाज के तत्वावधान में पाथाखेड़ा स्थित संकटमोचन श्रीराम मन्दिर प्रेमनगर पाथाखेड़ा में 29 मार्च से अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन है तथा 30 मार्च को धूमधाम से राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो सम्पूर्ण पाथाखेड़ा नगर का भ्रमण करते हुए पुनः प्रेमनगर पहुँचकर समाप्त होगी इसके बाद भण्डारा व प्रसादी का भी आयोजन होगा। सभी कार्यक्रम हिन्दु समाज संगठन के सभी स्वयंसेवक सदस्यों, पदाधिकारीगण, धर्मप्रेमी जन, माताएं बहनें, युवाओं का सहयोग से सम्पन्न होंगे। सभी समाज संगठनों से अपील की जाती है कि आप अपने अपने संगठन / समाज के बैनर, झण्डे एवं झाँकियाँ बनाकर लेकर अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में सम्मिलित होने का कष्ट करें।