शुक्रवार प्रात 9:00 बजे निकाली जाएगी भव्य जल कलश एवं सद्ग्रंथ शोभायात्रा
सारणी । स्थानीय गायत्री परिवार शाखा सारणी द्वारा गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के संरक्षण में रामरख्यानी स्टेडियम में 16 से 19 दिसंबर तक 51 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए जल कलश यात्रा तथा सदग्रंथ शोभायात्रा गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी से प्रारंभ होकर जय स्तंभ, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर , जैन मन्दिर, मठारदेव कॉलोनी, साईं मंदिर , स्टेट बैंक रोड,समाज कल्याण केंद्र, जी टाइप, ओल्ड एफ, सुपर एफ, पुराना एल आई सी ऑफिस , माता मंदिर पाटाखेड़ा और शॉपिंग सेंटर होते हुए रामरख्यानी स्टेडियम पहुंचकर समाप्त होगी कलश यात्रा में सदवाक्य बैनरों, पोस्टरों के साथ चलित झांकियां भी रहेगी. आयोजक गायत्री परिवार ट्रस्ट सारणी के मुख्य प्रबंधक गुलाबराव पांसे, सहायक प्रबंधक रामराव सराटकर, कोषाध्यक्ष एवं ट्रस्टी श्री योगेश साहू, ट्रस्टी प्रशांत पांसे, संजीव त्रिपाठी, वंदना ठाकरे, मीरा गावण्डे,राधा चिलहाटे, कांति गुलवासे एवं गायत्री परिवार से जुड़े सदस्यों ने सभी धार्मिक सामाजिक संस्थाओं , स्थानीय नागरिकों जिले के अन्य स्थानों से आने वाले सभी परिजनों से आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है