Akshat kalash yatra: श्री राम जी की जन्मभूमि अयोध्या से आए पवित्र अक्षत कलश यात्रा का भव्य आयोजन।

RAKESH SONI

श्री राम जी की जन्मभूमि अयोध्या से आए पवित्र अक्षत कलश यात्रा का भव्य आयोजन।

आमला। अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर भगवान श्री राम जी की जन्मभूमि अयोध्या से आए पवित्र अक्षत कलश के निमित्त एक भव्य अक्षत कलश यात्रा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति प्रखंड आमला में किया गया।
श्री राम जन्मभूमि पर रामलला के विराजमान होने के उत्सव का निमंत्रण घर घर पहुंचाने के लिए अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का आगमन आज आमला नगर में हुआ जिसका सभी भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया आमला के मुख्य मार्ग होते हुए अक्षत कलश यात्रा कसारी मोहल्ला राम मन्दिर में पहुंची मंदिर में प्रभु श्री राम जी एंव हनुमान जी की आरती कर कार्यक्रम किया गया ।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष रोमी बिलगये जी ने सभी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया।
मंदिर में कलश का पूजन कर रखा गया राम जन्म भूमि मन्दिर से आये निमंत्रण को आमजन द्वारा स्वीकार किया गया।
राम मंदिर निर्मान को लेकर सभी लोगो में खुशी और उमंग रहा।
सभी हिन्दू संगठनो द्वारा यह पूजित अक्षत प्रत्येक घरों में भेजे जाएंगे। नगर अध्यक्ष अंकित वाईकर जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र राठौर जी, विश्व हिंदू परिषद जिला समरसता प्रमुख राजु हारोडे़ जी, जिला कोषाध्यक्ष कपिल पवार जी, भानु शर्मा, गोलु सोनी,शिवा रामपुरे,हेमंत राठौर, भानु सिसोदिया, विनीत पांडे, अंकित समुद्रे उमेश,हर्षित,कृष्णा, मातृशक्ति जिला संयोजिका शिला बरडे जी,रेखा नागले, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका सोनाली नागले,नंदनी नाथ,सिंधु देशमुख, माधुरी,जयश्री,सोनाली फरकाड़े आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!