ग्राम कोलगांव में विशाल गोंडी देवी जागरण एवं लोकगीत का भव्य आयोजन।

RAKESH SONI

ग्राम कोलगांव में विशाल गोंडी देवी जागरण एवं लोकगीत का भव्य आयोजन।

सारणी। शारदीय नवरात्र उत्सव आरंभ होने के बाद से पूरे सारणी शहरी क्षेत्र समेत आसपास के ग्रामीण अंचलों में नवरात्र की धूम से समूचा क्षेत्र गुलजार है। चारों तरफ विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा की सुन्दर आकर्षित प्रतिमाएं स्थापित की गई है। चारों तरफ का वातावरण पूर्ण रूप से भक्तिभाव में डूबा है। सभी दिशाओं से माता दुर्गा के मधुर गीतों और आरती के स्वर सुनाई पड़ रहे है। इसके अलावा अलग-अलग दुर्गा समिति-पंडालों के माध्यमों से मनोरंजन के लिए अलग-अलग धार्मिक सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित कराने का सिलसिला शुरू हो चुका हैं। इसी अवसर पर बगडोना नगर के समीप ग्राम कोलगांव में पंचायत भवन के सामने दुर्गा पंडाल में गुरुवार की संध्या को एक दिवसीय विशाल गोंडी जागरण एवं लोकगीत आर्केस्ट्रा का भव्य आयोजन किया गया है। सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति कोलगांव अध्यक्ष संदीप उइके, उपाध्यक्ष संतलाल उड़के, सचिव कैलाश उइके, विशाल मालवीय ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी ग्रामीणों की एकजुटता और सबके सहयोग से एक बेहतर माहौल में भव्य आयोजन की पूरी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले गोंडी जागरण एवं लोकगीत आर्केस्ट्रा में भक्ति गीतों की प्रस्तुति देने महाराष्ट्र, छिंदवाड़ा, पाढर, आमला और भैंसदेही के सुप्रसिद्ध गायक पहुंचेगे। समिति के अम्मू उइके, शिवदीन इवने, फूलचंद उइके ने बताया कि बीते वर्ष नवरात्र में हुए यहां भव्य देवी जागरण में हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी थी। जिसको देखते हुए समिति ने भक्तों के बैठने के लिए विशेष तौर पर व्यवस्था बनाई है। ग्रामीण व समिति सदस्यों ने सभी भक्तों से आग्रह करते हुए काफी संख्या में पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम का शांतिपूर्ण तरीके से लुफ्त उठाने की अपील की है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!