मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं और युवाओं को यंग अचीवर्स अवॉर्ड से ग्राम भारती महिला मंडल प्रशिक्षित महिला कार ड्राइवर को सम्मानित किया 

RAKESH SONI

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं और युवाओं को यंग अचीवर्स अवॉर्ड से ग्राम भारती महिला मंडल प्रशिक्षित महिला कार ड्राइवर को सम्मानित किया 

सारणी। दिनांक 12 .01. 2023 युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं और युवाओं को यंग अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। पूरे प्रदेश भर में से विभिन्न विभागों के अंतर्गत हितग्राहियों का चयन हुआ। इसमें ग्राम भारती महिला मंडल के द्वारा प्रशिक्षित महिला कार ड्राइवर श्रीमती संगीता खरात को सम्मानित किया गया । उन्होंने Gram BhartiMahilaMandal से सरकार द्वारा Deendayal Antyodaya Yojana के अंतर्गत निशुल्क कार ड्राइविंग प्रशिक्षण लेकर लोन पर अपना लोडिंग रिक्शा लिया और सब्जियां और फल बेचने का काम शुरू किया है । आज वह मंडी से सब्जियां-फल खरीद कर हाट और बाजारों में बेचने का काम करती है। उससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है। उन्होंने बताया वह आगे इस काम को और विस्तार रूप देकर अपने साथ कुछ और बहनों और महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ना चाहती हैं। उनकी इस उपलब्धि को मुख्यमंत्री द्वारा सराहा गया ।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने डिजिटल डायरी का विमोचन किया और हमें गर्व है हमारी हितग्राही संगीता खरात को इसमें शामिल किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम द्वारा ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा संचालित प्रशिक्षण की सराहना की गई।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!