ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा जल जीवन मिशन परियोजना तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

सारणी। जल जीवन मिशन परियोजना का सफल संचालन जिला बैतूल के 10 विकास खंड मैं किया जा रहा है. पीएचइडी बैतूल के मुख्य कार्यपालन यंत्री श्री राजीव रंजन ठाकुर के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन परियोजना तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आज दिनांक
14/01/2023 को ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी मैं किया गया। जिसमें 10 विकास खंडों के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे बैठक पीएचईडी बेतूल के जिला सलाहकार भूपेन्द्र मैंनवे जी द्वारा बैठक में जल जीवन मिशन के तहत स्थापित नल जल योजना से जलकर वसूली करवाना तथा संचालन एवं संधारण हेतु पंप चालक एवं मेकेनिक का प्रशिक्षण चल रहा है, जिस पर समस्त कार्यकर्ताओं से जानकारी ली गई ।अंशदान राशि पर विशेष रूप से फोकस करने हेतु निर्देशित किया गया। गत माह मे लगभग 15 लाख रूपये अंशदान 300 ग्रामो मे संग्रहित किया गया। श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा कार्यकर्ताओं के कार्यों में जो सुधार की आवश्यकता है, वह जानकारी दी गई । श्रीमान लीलाधर गडेकर द्वारा समस्त परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। श्रीमान भूपेंद्र मैनवै जी द्वारा कहां गया ,कि बैतूल जिले में जल जीवन मिशन पर सराहनीय कार्य किया जा रहा है अतः सभी कार्यकर्ता संस्था के साथ बधाई के पात्र हैं।