ग्राम भारती महिला मंडल अध्यक्ष द्वारा जिलाधीश महोदय बैतूल से परियोजना के संबंध में चर्चा की गई।
बैतूल। संस्था अध्यक्ष श्रीमती भारती ।अग्रवाल द्वारा अपनी टीम के साथ माननीय जिलाधीश महोदयजी जिला बैतूल से वर्तमान संचालित परियोजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु जिलाधीश कार्यालय में पहुंचकर चर्चा कर जानकारियॉ प्रदान की गई। संस्था अध्यक्ष द्वारा जिलाधीश महोदयजी को जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि संस्था द्वारा यूनिसेफ भोपाल के सहयोग से 600 स्व-सहायता समूह की 1200 महिलाओं को कोविड-19, पोषण एवं स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण प्रदान करने, 1200 महिलाओं हेतु किचन गार्डन निर्माण करने एवं स्व-सहायता समूह के माध्यम से उपरोक्त विषयों पर ग्रामीण महिलाओं को जागरुक करने हेतु अनुबंध किया गया हैं। जिसमें बैतूल जिले के बैतूल, घोड़ाडोंगरी एवं शाहपुर तथा नगर पालिका सारनी व नगर परिषद घोड़ाडोंगरी तथा शाहपुर के महिला स्व-सहायता समूहों को लाभांवित किया जावेगा।
श्रीमती भारती अग्रवाल आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा वर्तमान में बैतूल जिले के 300 ग्रामों में जल जीवन मिशन की हर-घर नल, घर-घर जल योजना अंतर्गत प्रचार प्रसार का कार्य किया जा रहा है। संस्था द्वारा संचालित प्रचार प्रसार कार्यक्रम में बैतूल जिले के 300 ग्रामों में दिनांक 17.10.2022 से प्रचार रथ के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाना है। उक्त प्रचार रथ का शुभारंभ माननीय जिलाधीश महोदयजी द्वारा हरी झण्ड़ी दिखाकर किए जाने हेतु निवेदन भी किया गया।
संस्था अध्यक्ष द्वारा चर्चा आगे जारी रखते हुए जिलाधीश महोदयजी को अवगत किया गया कि, संस्था द्वारा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल के सहयोग से चार ट्रेड 1. गार्डनर कम नर्सरी राइजर (एग्रीक्लचर) 2. असिसटेंट मेशन (सहायक राजमिस्त्री) (कंस्ट्रक्शन) 3. बार बेंडिंग एण्ड स्टील फिक्सर (कंस्ट्रक्शन) तथा 4. ड्रायविंग (महिला ड्रायवर) (ऑटोमोटिव) में नगर पालिका परिषद सारनी के 330 प्रशिक्षणार्थियों को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों का संबंधित सेक्टर स्कील काउन्सिल के माध्यम से असेसमेंट किया गया। सभी प्रशिक्षणार्थियों का असेसमेंट के उपरांत रिजल्ट प्राप्त हो चुका है, जिसमें महिला ड्रायवर प्रशिक्षणार्थियों का रिजल्ट शत प्रतिशत एवं शेष ट्रेडों का रिजल्ट 97 प्रतिशत रहा। उक्त प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध करवाने हेतु दिनांक 21.10.2022 को संस्था द्वारा शोभापुर कालोनी में रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है जिसमें जिलाधीश महोदयजी के माध्यम से विभिन्न कम्पनियों एवं एजेंसियों को रोजगार प्रदान करने हेतु निर्देशित करने हेतु सहयोग की अपेक्षा की गई।
संस्था अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा जिलाधीश महोदयजी को बताया गया कि ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा शोभापुर कालोनी में स्व-सहायता समुह की महिलाओं के माध्यम से विभिन्न प्रकार के अचार, मुरब्बे आदि का निर्माण करवाया जा रहा है। जिनका विक्रय शासन के सोन चिरैय्या ब्रांड के माध्यम से एवं एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत मुलताई रेल्वे स्टेशन पर स्टॉल लगाकर भी किया जा रहा है। संस्था द्वारा इसीप्रकार स्व-सहायता समुह की महिलाओं के माध्यम से सेनेटरी नेपकीन निर्माण का कार्य भी करवाया जा रहा है। माननीय जिलाधीश महोदयजी के करकमलो द्वारा सेनेटरी नेपकीन उत्पाद का फिता काटकर उद्घाटन करवाया गया। श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा जिलाधीश महोदयजी से सेनेटरी नेपकीन का विक्रय जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों, आश्रम शालाओं एवं अस्पताल में स्थित मेडिकल स्टोरों के माध्यम से करवाकर स्व-सहायता समुह की महिलाओं को सहयोग करने हेतु निवेदन किया गया।
आगामी चर्चा के दौरान जिलाधीश महोदयजी को बताया गया कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल द्वारा संस्था ग्राम भारती महिला मंडल का चयन स्रोत संगठन के रुप में किया गया। जिसमें संस्था को जिले के स्व-सहायता समुहों के साथ मिलकर कार्य करते हुए स्व-सहायता समुहों को सुदृढ़ एवं सशक्त बनाने हेतु कार्य करना है। जिसके लिए माननीय जिलाधीश महोदयजी से मार्गदर्शन चाहा गया।
समस्त चर्चा के उपरांत माननीय जिलाधीश महोदयजी द्वारा ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा संचालित की जा रही परियोजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि संस्था द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से संचालित परियोजना स्व-सहायता समूह के सहयोग एवं जागरुकता हेतु अच्छी पहल है एवं इस प्रकार की परियोजना का संचालन निरंतर होते रहना चाहिए। प्रचार प्रसार रथ के शुभारंभ कार्यक्रम हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान की गई। जिलाधीश महोदयजी द्वारा कौशल उन्नयन प्रशिक्षण की सराहना करते हुए, संस्था अध्यक्ष को जिला स्तर पर महिलाओं हेतु ड्रायविंग प्रशिक्षण आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि सभी विकासखण्ड़ की महिलाओं को ड्रायविंग प्रशिक्षण के माध्यम से लाभान्वित किया जा सके। साथ ही रोजगार मेले में अपनी ओर से आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया गया। अंत में माननीय जिलाधीश महोदयजी द्वारा संस्था के कार्यो की प्रशंसा करते हुए स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा निर्मित उत्पादों जैसे अचार, मुरब्बा एवं विशेषतः सेनेटरी नेपकीन के विक्रय हेतु सहमति प्रदान की गई।