गोविंदा टोली ने फोडी मटकी जीता इनका 5100 रुपए का नगद इनाम।

RAKESH SONI

गोविंदा टोली ने फोडी मटकी
जीता इनका 5100 रुपए का नगद इनाम।

सारणी। भाजपा कार्यालय के प्रांगण में मटकी फोड़ एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया सभी सामाजिक बंधुओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर रंग पंचमी की शुभकामनाएं दी सारणी मित्र मंडली के सदस्य सुधीर यादव, नवीन शिवहरे, गोलु राजपूत ने बताया कि

मटकी फोड़ का आयोजन स्वर्गीय बंटी सिंह द्वारा कराया जाता था जो कि पिछले 6 सालों से बंद था इसी परंपरा को पुनः चालू करने की पहल युवाओं द्वारा की गई इस पहल में सभी सामाजिक बंधुओं मित्रो का सहयोग मिला एवं यह मटकी फोड़ हर साल आयोजित की जाएगी मटकी फोड़ का प्रथम पुरस्कार इस वर्ष 5100 रुपए रखा गया था

आगे इनाम बड़ाया जायगा,शांति नगर की गोविंदा टीम द्वारा मटकी फोड़ी गई एवं 5100 सौ रुपए का नगद इनाम सारणी मित्र मंडली द्वारा गोविंदा टीम को दिया गया, युवाओं मे काफ़ी उत्साह दिखा सभी मित्रो द्वारा जमकर रंग ग़ुलाल खेला गया,

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!