ग्रेडिंग उपरांत शासकीय महाविद्यालय सारनी ने एक्शन प्लान किया तैयार
सारणी। आज दिनांक 22 नवंबर 2022 को शासकीय महाविद्यालय सारणी में पौधारोपण कर नशा मुक्ति एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु कौमी एकता के संकल्प के साथ रैली निकाली गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर प्रमिला वाधवा ने बताया की 19 नवंबर 2022 से 25 नवंबर 2022 के बीच कौमी एकता सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें महाविद्यालय के स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा नशा मुक्ति अभियान एवं मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें लोगों को नशा नहीं करने की सलाह दी गई। महाविद्यालय के आइक्यूएसी प्रभारी श्री प्रदीप पंद्राम ने बताया की नशा समाज को दुर्बल बना रहा है। इससे हमें मुक्त रहना चाहिए। जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकेगा। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई प्रभारी डॉ रश्मि रजक ने बताया की, मतदान हमारा अमूल्य अधिकार हैं। जिसका हमें निश्चित रूप से उपयोग करना चाहिए एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान प्रभारी डॉ हरीश लोखंडे स्वयंसेवक घनश्याम काले, उमेश बचले, अमोल शहाणे , देवेंद्र नरवरे समस्त स्टाफ राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।