रामायण पाठ से लोगों को जागरूक करती बालिकाएं
मुलताई। तहसील क्षेत्र के ग्राम वायगाव में धर्म और संस्कृति के प्रति गांव गांव लोगों को जागरूक करने पहुंची धर्म जागरण यात्रा की पहल अब रंग ला रही है। इसी के तहत ग्राम वायगाव में गायत्री परिवार के बाल संस्कार शाला के बालक बालिकाओं द्वारा श्री राम मंदिर परिसर में अखंड रामायण पाठ का वाचन बड़े हर्षोल्लास और प्रेम भाव से किया जा रहा है । *ग्रामीन दुर्गेश भोयरे ने बताया कि इस धर्म जागरण यात्रा का उद्देश्य सनातन संस्कृति को सुदृढ़ करना है और हमारे धर्म ग्रंथों को और संस्कृति को घर घर लोगों तक पहुंचा सके* । श्री राम मंदिर समिति अध्यक्ष पंढरीनाथ पाटनकर ने कहा कि अगर हमारे ग्राम में पुनः खोई हुईं संस्कृति और संस्कार को जागरूक करना है तो हमारे धर्म और धार्मिकता को समझते हुए धर्म के प्रति एकजुट होकर कार्य करना होगा और भगवान श्री राम श्री कृष्ण के आदर्शों को जीवन में अपनाना होगा । इस मुहिम में ग्राम की बेटियों और बेटो की अहम भूमिका निभा रही है जिसमें तनुश्री धोटे, निकिता राउत ,माधुरी साहु ,पल्लवी काले, मिनाक्षी दरवाई ,निशांत बोडखे, सागर घोडकी,आशीष धोटे ,सहित मंदिर समिति सदस्य भोजराज पाटनकर ,नरेश बोडखे ,विजय धोटे, सुरेश ठाकरे ,श्रावण धोटे ,निखिलेश भोयरे, नरेश साहु ने अहम भूमिका निभाई।